सोलापुर: महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के बरशी के राजेंद्र तुकाराम चव्हाण, जिनकी उम्र 58 वर्ष है और वह बोरगांव बारशी, सोलापुर के रहने वाले हैं, उन्होंने 17 फरवरी, 2023 को सोलापुर मार्केट यार्ड में लगभग पांच सौ किलो प्याज बेचा. प्याज के दाम गिरने से किसान को एक रुपये प्रति किलो का भाव मिला. गाड़ी भाड़ा, तौलाई और मजदूरी का पैसा काटने के बाद किसान को मात्र दो रुपये दिए गए.
मंडी अहाते में व्यापारी सूर्या ट्रेडर्स ने दो रुपए का चेक देकर किसान का मजाक बना दिया. चेक पर तारीख भी 8 मार्च 2023 लिखी है, जिससे किसानों में रोष है. किसान को दी गई पट्टी और चेक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. अब स्वाभिमानी शेतकर संगठन के नेता और पूर्व सांसद राजू शेट्टी ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अगर हम किसानों को न्याय नहीं मिला तो हम मुंबई में मंत्रालय के सामने आत्मदाह कर लेंगे.
उन्होंने कहा कि शर्म करो सत्ताधारियों, किसानों को बताओ अब कैसे जिएं? एक तरफ बकाया के कारण किसानों का बिजली कनेक्शन बाधित हो जाता है और उनकी आंखों के सामने फसल कट जाती है. देखिए राजेंद्र तुकाराम चव्हाण को कितना पैसा मिला, जब उन्होंने सोलापुर मार्केट कमेटी में 10 बोरी प्याज बेचा. वहीं किसान राजेंद्र चव्हाण ने जानकारी देते हुए बताया कि सोलापुर कृषि उपज मंडी समिति में 17 फरवरी को कुल 10 बोरी प्याज लाई गई थी. 8 बोरी का वजन 402 किलो और 2 बोरी का वजन 110 किलो था.