MP Urinating Case: मध्यप्रदेश के सीधी से वायरल हुए वीडियो में आदिवासी के ऊपर पेशाब करते नजर आ रहे भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला को रात 2 बजे आरोपी को मध्यप्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अब इधर मामले में नया मोड़ आया है, जहां पीड़ित ने इंकार कर दिया है कि वह वीडियो उसका नहीं है, वहीं आरोपी के पिता और परिवार के वीडियो सामने आ रहे हैं, जिसमें वे इस वायरल वीडियो को फेक बता रहे हैं. साथ ही साथ इस बात की पुष्टि कर रहे हैं कि उनका बेटा भाजपा प्रतिनिधि है और राजनीतिक षड्यंत्र के चलते उसका वीडियो वायरल किया गया है.
पीड़ित बोला- वीडियो वाला इंसान मैं नहीं:कल तक वायरल हो रहे वीडियो जो युवक देखा जा रहा था, जब पुलिस ने उससे पूछताछ कर उसके बयान लिए तो वह कहने लगा ये वीडियो उसका नहीं है. युवक ने कहा कि"यह मेरा वीडियो है ही नहीं, मेरे साथ ऐसी कोई भी घटना अभी तक नहीं हुई है." पुलिस का कहना है कि "वह(पीड़ित) काफी डरा हुआ है और अभी आरोपी के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं कराना चाहता. फिलहाल उसे पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है. पहले कहा जा रहा था कि पीड़ित मानसिक रूप से अस्वस्थ है, लेकिन पुलिस के मुताबिक पीड़ित मानसिक तौर पर पूरी तरह से स्वस्थ है."
विधायक ने किया इंकार, परिवार बोला भाजपा प्रतिनिधि है प्रवेश:बताया गया था कि आरोपी पहले सीधी से भाजपा विधायक केदारनाथ शुक्ला का प्रतिनिधि था, लेकिन जब विधायक से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने इस बात से पल्ला झाड़ लिया. इतना ही नहीं विधायक ने प्रवेश शुक्ला को पहचानने से तक मना कर दिया. इस बात को लेकर अब आरोपी के पिता रमाकांत शुक्ला ने बताया कि "मेरा बेटा विधायक प्रतिनिधि है, यही कारण है कि वह राजनीतिक षड्यंत्र का शिकार बन रहा है. मुझे तो डर ये है कि कहीं वे उसकी(बेटे) की हत्या ना करवा दें."