सीधी।आदिवासी युवक पर बीजेपी नेता द्वारा पेशाब करने वाले मामले में प्रशासन एक्शन मोड में आ गई है. मामले में सीधी जिला पुलिस और राजस्व विभाग की टीम आरोपी बीजेपी नेता के घर पहुंची, और घर गिराने की कार्रवाई की गई. वहीं प्रशासन के घर पहुंचते ही बीजेपी नेता की मां और चाची बेहोश होकर गिर पड़ी. बता दें कार्रवाई के दौरान आरोपी बीजेपी नेता के घर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा.
बीजेपी नेता के पिता के हिस्से का गिराया गया घर:प्रशासनिक अधिकारी के मुताबिक " आरोपी बीजेपी नेता के पिता के घर का एक हिस्सा ध्वस्त किया गया है. बीजेपी नेता के पिता रमाकांत शुक्ला का घर अनुमति के अनुसार नहीं बनाया गया था, इसलिए इसके अवैध हिस्से को ध्वस्त किया गया है. जबकि बीजेपी नेता के चाचा के घर के हिस्से को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया है.
सीएम की दो टूक, जमीन में 10 फुट गाड़ देंगे:विपक्ष द्वारा लगातार प्रदेश सरकार के रवैये पर सवाल उठाने पर सीएम ने कार्रवाई कर जवाब दिया. सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा "एनएसए लगा दिया गया है, बुलडोजर भी चला दिया गया है और अगर जरूरत पड़ी तो मामा जी अपराधियों को 10 फुट जमीन के नीचे भी गाड़ देंगे. मामाजी का संदेश साफ है, इसलिए गलत मंशा वालों मध्यप्रदेश में अपराध करने से पहले 10 बार सोच लेना"
घर गिराने पहुंची टीम, मां-चाची हुई बेहोश:सीधी जिले के ग्राम कुबरी में उस वक्त अफरातफरी का माहौल हो गया, जब जेसीबी लेकर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. प्रशासन की टीम में करीब 100 की संख्या में पुलिसकर्मी व राजस्व विभाग के अधिकारी शामिल थे. जैसे ही बुलडोजर लगाने की शुरुआत हुई, वह महिला जो कि आरोपी की मां है, वह बेहोश हो गई. उनके साथ उनकी चाची थी जो भी बेहोशी की हालत में दिखाई दे रही हैं. मौके पर आरपी त्रिपाठी एसडीएम के साथ तहसीलदार सौरव मिश्रा के साथ पुलिस टीम मौजूद रही है.
परिजनों ने लगाई घर न गिराने की गुहार: वहीं प्रशासनिक टीम द्वारा बुलडोजर की कार्रवाई पर बीजेपी नेता के परिजनों ने नाराजगी जाहिर की. परिजनों का कहना है कि जो आरोपी है, उसको सजा मिलनी चाहिए. इसमें हमारा क्या कसूर है. बीजेपी नेता के पिता-बहन और मां ने राजनीतिक षड़यंत्र होने का आरोप लगाया है. साथ ही यह भी कहा है कि हमारा घर नहीं गिरना चाहिए, क्योंकि यह हमारे पुरखों की मेहनत की कमाई है. आरोपी को जो सजा देनी है, वह मिले.