दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Ujjain Nirbhaya Case: उज्जैन में मासूम के साथ रेप करने वाले आरोपी भरत सोनी के घर पर कल चलेगा बुलडोजर! - Ujjain Rape accused house to be demolished

Ujjain Minor Rape Case: उज्जैन में मासूम के साथ रेप करने वाले आरोपी भरत सोनी के घर पर कल बुलडोजर की कार्रवाई हो सकती है.

Ujjain Nirbhaya Case
उज्जैन रेप केस

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 3, 2023, 1:44 PM IST

उज्जैन।नाबालिक लड़की के साथ रेप की घटना घटित करने वाले आरोपी को भले ही पुलिस ने जेल की सलाह को में पहुंचा दिया हो, लेकिन आरोपी के मकान को तोड़ने की मांग लगातार उठ रही है. वहीं आरोपी ने नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के पास अवंतिका होटल के बाहर सरकारी जमीन पर मंदिरों की आड़ में खुद का निवास बना रखा है, फिलहाल आरोपी भरत सोनी के मकान को संभवत कल तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी.

रेप के आरोपी भरत सोनी के घर पर कल चल सकता है बुलडोजर

7 दिन की न्यायित हिरासत में है आरोपी:उज्जैन ऑटो चालक भरत सोनी के द्वारा नाबालिक बच्ची के साथ रेप की जैसी घटना को घटित किया गया था, इसके बाद पूरे देश में इसकी चर्चा थी. मामले में पुलिस की टीमें लगातार जुटी रही और आखिरकार सीसीटीवी की मदद से 6 ऑटो चालकों को पुलिस ने हिरासत में लिया. सभी से सख्ती से पूछताछ की गई तब जाकर मुख्य आरोपी का पता चला पाया. फिलहाल जुर्म कबूलने के बाद आरोपी भरत को कोर्ट में पेश किया गया है, जहां से उसे 7 दिन की न्यायिक की हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

Must Read:

कल चल सकता है बुलडोजर:उज्जैन के इंदौर और स्थित थाना नानाखेड़ा बस स्टैंड के पास आरोपी भरत सोनी का परिवार रहता है, जिसमें उसके माता-पिता और दो अन्य भाई निवास करते हैं. वहीं कुछ महीने पहले ही भरत सोनी के एक छोटे भाई की मौत हो चुकी है.भरत कुल चार भाई थे, जिसमें से तीन भाई और माता-पिता सरकारी जमीन पर कब्जा करके घर बना कर रह रहे हैं. वही संभवत कल नगर निगम की जेसीबी चलेगी और मुख्य आरोपी के मकान को तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details