दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भस्म आरती में शामिल हुए थल सेना कमांडर आरपी कलिता और DRDO वैज्ञानिक चंद्रिका कौशिक, पांच VIP भी पहुंचेंगे बाबा के दरबार

Ujjain Mahakaleshwar Temple: महाकालेश्वर मंदिर में शनिवार को बाबा महाकाल के भस्म आरती में देश की थल सेना के कमांडर आरपी कलिता और DRDO की वैज्ञानिक एवं महानिदेशक डॉ. चंद्रिका कौशिक शमिल हुए. वहीं देश की पांच बड़ी हस्तियां परिवार सहित भगवान महाकाल के दर्शन-पूजन के लिए पहुंचेंगी. प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से शहर के महत्वपूर्ण स्थानों पर तलाशी अभियान के साथ चौकसी बढ़ दी है.

Bhasm Aarti Baba Mahakal
बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए हस्ती

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 2, 2023, 9:49 AM IST

Updated : Sep 2, 2023, 11:13 AM IST

बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुईं बड़ी हस्तियां

उज्जैन।12 ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन के लिए शनिवार को देश की पांच बड़ी हस्तियां परिवार सहित दर्शन के लिए उज्जैन पहुंचे. इसको लेकर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे और चप्पा-चप्पा पर नजर रखी जा रही है. उसमें से दो लोगों ने शनिवार सुबह होने वाली भगवान महाकाल की भस्म आरती में शामिल होकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया. बाबा महाकाल की भस्म आरती में देश की थल सेना के कमांडर आरपी कलिता और DRDO की वैज्ञानिक एवं महानिदेशक डॉ. चंद्रिका कौशिक शमिल हुए. दोनों ने नंदी हाल में बैठकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया.

महाकाल के दरबार में होंगे ये प्रमुख लोग: बताया जा रहा है कि शनिवार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गर्वनर शक्तिकांत दास, डिप्टी गर्वनर टी.रविशंकर, चीफ ऑफ डिफेंंस अनिल चौहान, सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अरविंद कुमार परिवार के साथ भगवान महाकाल का पूजन करने के लिए महाकाल मंदिर पहुंचने की उम्मीद है. वहीं बाबा महाकाल की होने वाली भस्म आरती में पहली बार भारतीय थल सेना के कमांडर आरपी कलिता और DRDO की वैज्ञानिक एवं महानिदेशक डॉ. चंद्रिका कौशिक शामिल हुईं. वही भस्म आरती खत्म होने के बाद गर्भ गृह की चौखट से DRDO वैज्ञानिक एवं महानिदेशक डॉ. चंद्रिका कौशिक और थल सेना कमांडर आरपी कलिता ने दर्शन कर आशीर्वाद लिया.

ये भी खबरें यहां पढ़ें:

महाकाल नगरी में बढ़ी सुरक्षा:देश की प्रमुख हस्तियों के महाकाल मंदिर आने की सूचना के बाद से पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर है. एएसपी गुरूप्रसाद पाराशर ने बताया कि ''वीआईपी के आगमन को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर शहर के प्रमुख एरिया व होटल, लॉज, धर्मशाला की सघन तलाशी ली गई है. महाकाल मंदिर और सर्किट हाउस में पुलिस फोर्स बढ़ाया गया है. हालांकि सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए दर्शन के लिए आने वाली हस्तियों का समय शेड्यूल नहीं बताया गया है.''

Last Updated : Sep 2, 2023, 11:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details