उज्जैन।12 ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन के लिए शनिवार को देश की पांच बड़ी हस्तियां परिवार सहित दर्शन के लिए उज्जैन पहुंचे. इसको लेकर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे और चप्पा-चप्पा पर नजर रखी जा रही है. उसमें से दो लोगों ने शनिवार सुबह होने वाली भगवान महाकाल की भस्म आरती में शामिल होकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया. बाबा महाकाल की भस्म आरती में देश की थल सेना के कमांडर आरपी कलिता और DRDO की वैज्ञानिक एवं महानिदेशक डॉ. चंद्रिका कौशिक शमिल हुए. दोनों ने नंदी हाल में बैठकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया.
महाकाल के दरबार में होंगे ये प्रमुख लोग: बताया जा रहा है कि शनिवार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गर्वनर शक्तिकांत दास, डिप्टी गर्वनर टी.रविशंकर, चीफ ऑफ डिफेंंस अनिल चौहान, सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अरविंद कुमार परिवार के साथ भगवान महाकाल का पूजन करने के लिए महाकाल मंदिर पहुंचने की उम्मीद है. वहीं बाबा महाकाल की होने वाली भस्म आरती में पहली बार भारतीय थल सेना के कमांडर आरपी कलिता और DRDO की वैज्ञानिक एवं महानिदेशक डॉ. चंद्रिका कौशिक शामिल हुईं. वही भस्म आरती खत्म होने के बाद गर्भ गृह की चौखट से DRDO वैज्ञानिक एवं महानिदेशक डॉ. चंद्रिका कौशिक और थल सेना कमांडर आरपी कलिता ने दर्शन कर आशीर्वाद लिया.