उज्जैन।12 ज्योतिर्लिंग में से एक महाकालेश्वर मंदिर में पूरे सावन माह बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान महाकाल के दर्शन कर अभिषेक किया. वीवीआईपी भी भगवान महाकाल के दर्शन करने आ रहे हैं. फिल्मी दुनिया के कलाकार भी लगातार बाबा महाकाल के दर पर हाजिरी लगाते हैं. सियासत से जुड़े लोग भी यहां लगातार आते हैं. सभी लोग भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेकर अपने काम को आगे बढ़ते हैं. बाबा महाकाल इन सभी लोगों की हर मनोकामना पूरी करते हैं. (Parineeti Chopra Mahakal temple)
नंदी हॉल में बैठकर पूजा-पाठ :शनिवार को फिल्म अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा अपने होने वाले पति आप सांसद राघव चड्ढा के साथ बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचीं. उन्होंने भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया. परिणीति चोपड़ा व राघव चड्ढा ने महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी द्वारा पूजन संपन्न कराया. इन दिनों गर्भगृह में प्रवेश बंद होने के कारण दोनों ने नदी हॉल में बैठकर पूजन किया. बता दें कि परिणीति चोपड़ा इसके पहले भी भगवान महाकाल के दर्शन करने के लिए आ चुकी हैं. परिणीति की शादी राघव चड्ढा से होने वाली है.