भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले में महिला समीना बी ने बीजेपी को वोट दिया तो उसके परिवार वालों ने मारपीट की. पीड़ित महिला ने शनिवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात की. समीना बी अपने बच्चो के साथ सीएम हाउस पहुंची. इस मामले में सीएम शिवराज को जानकारी मिली थी कि भाजपा को वोट देने पर लाड़ली बहना के साथ मारपीट की गई है. उसे परिवार के सदस्यों ने ही पीटा है. इसके बाद सीएम शिवराज ने समीना बी को मुख्यमंत्री निवास बुलाया.
सीएम हाउस बुलाकर हौसला बढ़ाया :सीएम शिवराज ने पीड़ित महिला समीना बी से चर्चा की. उसका हाल जाना और उसे सुरक्षा और सम्मान देने को लेकर आश्वस्त किया. सीएम ने कहा कि तुमने वोट देकर अपने अधिकार का उपयोग किया और हरेक व्यक्ति को ये हक है. भारत के संविधान ने हमें ये अधिकार दिया है कि हम किसी को भी वोट दे सकते हैं. आपने बिल्कुल गलत नहीं किया. इसलिए मेरी आपसे मिलने की इच्छा थी. आप चिंता मत करो. हम आपकी पूरी चिंता करेंगे. इसके बाद समीना बी ने बताया कि भैया शिवराज ने मेरे और मेरे परिवार की चिंता की है. इसलिए मैं आगे भी भाजपा को ही वोट दूंगी.