दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

साक्षी महाराज बोले, 4 बीवी और 40 बच्चे नहीं चलेंगे, नीतीश कुमार पर भी साधा निशाना - मुख्यमंत्री नीतिश कुमार

साक्षी महाराज ने जनसंख्या और बिहार के सीएम नीतीश कुमार को बड़ा बयान दिया है. चलिए जानते हैं इसके बारे में.

साक्षी महाराज.
साक्षी महाराज.

By

Published : Oct 15, 2022, 8:55 PM IST

उन्नावःबीजेपी के फायरब्रांड सांसद साक्षी महाराज अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. इसी कड़ी में साक्षी महाराज ने शनिवार को उन्नाव संसदीय कार्यालय में जनसंख्या और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 4 औरत और 40 बच्चे नहीं चलेंगे. जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कड़ा कानून बनना चाहिए. सुरसा की तरह जनसंख्या अपना मुंह बढ़ा रही है. जमीन छोटी होती चली जा रही है. जनसंख्या बढ़ती चली जा रही है.

साक्षी महाराज का बयान.

वहीं, साक्षी महाराज ने हिमाचल प्रदेश के चुनाव को लेकर कहा कि अधिकांश प्रदेशों में देश में भाजपा का कोई विकल्प नहीं है. सबका साथ-सबका विकास का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है. देश-विदेश में लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैन है. हिमाचल बहुत अच्छे लोगों का प्रदेश है. भारी बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी.

साक्षी महराज ने इस दौरान नीतीश कुमार पर भी हमला बोला. उन्होंने नीतीश कुमार के उस बयान का भी जिक्र किया जिसमें उन्होंने कहा था कि राजनीति में रहने तक बीजेपी में वापसी नहीं करूंगा. साक्षी महाराज ने कहा कि बीजेपी से नाता तोड़ कर नीतीश कुमार ने ऐतिहासिक भूल की है. जब राजनीति से बेदखल हो जाएंगे तब उनको अपनी गलती का अहसास होगा. उन्हें बीजेपी मनाने वाली नहीं है. वह चारा घोटाले वालों के साथ में करप्शन में डूब जाए, घोटाले करें. भाजपा को कोई परेशानी नहीं है. इसके अलावा साक्षी महाराज ने प्रदेश में चल रहे मदरसों के सर्वे को लेकर कहा कि दिन-रात व अंधकार प्रकाश यह द्वंद है. द्वंदो के आधार पर सृष्टि की रचना हुई है. समझदार मौलानाओं ने योगी के इस कदम की सराहना की है.

ये भी पढ़ेंःपहले के मुख्यमंत्री तो ऑफिस-बंगले से भी नहीं निकलते थे बाहर, केशव प्रसाद मौर्य का विपक्ष पर निशाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details