उन्नावः अक्सर अपने बयानों और सोशल मीडिया के पोस्ट के चलते चर्चाओं में रहने वाले उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है. जिसमें उन्होंने सीधे तौर पर हिंदुओं से सवाल पूछा है. साक्षी महाराज का यह पोस्ट अब जमकर वायरल हो रहा है. साक्षी महाराज ने सीधे तौर पर कहा है कि जब हिंदुओं के करोड़ों देवी-देवताओं के मंदिर और देवालय हैं, तो फिर मजार पर क्यों जाते हैं? साक्षी महराज की इस पोस्ट के बाद सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है.
उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज ने गुरुवार सुबह अपने ऑफिशियल फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट किया गया किया. पोस्ट में लिखा कि 'जिस राष्ट्र में 4 धाम, 12 ज्योर्तिलिंग, 52 शक्तिपीठस, 7 पुरी, 108 सिद्धिपीठ और अनेकों दिव्य मंदिर हैं, फिर भी हिंदुओं को मजार जाना पड़ता है क्यों ?' यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है. करीब 3 घंटे के अंदर लगभग 691 लाइक, 80 कमेंट व 33 से ज्यादा लोगों ने अपने फेसबुक वॉल पर शेयर भी किया है.
सांसद साक्षी महाराज ने पूछा सवाल पढ़ेंः योगी सरकार को बदनाम करने की हो रही है साजिश: मंत्री नितिन अग्रवाल
सांसद साक्षी महाराज के फेसबुक पेज से जुड़े भारत भूषण ने लिखा 'क्योंकि संत महात्माओं ने अपना काम ईमानदारी से नहीं किया, वह लोग और न ही समाज को जागृत करने के लिए वह लोग अपने मठों से बाहर निकले.' वहीं, शिवेंद्र सिंह ने इसी पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा 'माननीय सांसद जी हिंदू इसलिए मजार पर जाता है, क्योंकि शायद उसे हिंदू देवी देवता के मंदिरों पर पूर्ण विश्वास नहीं है. इसलिए माननीय सांसद जी धर्म का प्रचार होना चाहिए और हिंदुओं को यह विश्वास दिलाना चाहिए कि हिंदू-देवी देवता से बढ़कर और कुछ नहीं है, वही हमारे पालनहार हैं' इसी कड़ी में अभिषेक ने लिखा कि 'जिस देश में लाखों पढ़े लिखे, विद्वान, शिक्षाविद् हों तो भी लोगों को देश चलाने के लिए ढोंगी संतों, महंतों और पुजारियों के पास जाना पड़ता है, ऐसा क्यों?'
गौरतलब है कि साक्षी महाराज ने इससे पहले अपने फेसबुक पर धर्म विशेष को टारगेट करते हुए लिखा था कि 'लोगों को अपने घरों में कोल्ड ड्रिंक की बोतल और तलवारें रखनी चाहिए.'
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप