अशोकनगर।कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अशोकनगर जिले के नई सराय में विशाल जनसभा में शामिल हुए. जब आप मीडिया में देखेंगे तो आपको देश में सिर्फ नफरत नजर आएगी. लेकिन जब मैं 'भारत जोड़ो यात्रा' पर निकला तो मुझे नफरत नहीं, सिर्फ मोहब्बत मिली. इसलिए मैंने कहा- 'नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं.'' Nafrat ke Bazar Mein Mohabbat ki Dukan khol Raha Hu
मध्य प्रदेश में पढ़े लिखे युवा बेरोजगार: अधिकतर बेरोजगार उन्होंने कहा कि ''मैंने 4000 किमी. की 'भारत जोड़ो यात्रा' की. इस यात्रा के दौरान मैं मध्य प्रदेश से भी गुजरा और इस देश को बहुत करीब से देखा. इस दौरान मैंने हजारों युवाओं से बातचीत की. कोई डॉक्टर बनना चाहता था, कोई इंजीनियर तो कोई वकील. लेकिन आखिर में सवाल वही था कि पढ़ाई के बाद भी अधिकतर बेरोजगार थे.''
MP में बन रही कांग्रेस की सरकार: राहुल गांधी ने कहा कि ''कांग्रेस पार्टी मध्य प्रदेश में जीतने जा रही है. पिछली बार भी मैंने आपसे वादा किया था कि किसानों का कर्ज माफ होगा और पहली कैबिनेट मीटिंग में कर्ज माफ हुआ. क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता, जो कहता हूं, कर डालता हूं. इसी तरह मैंने मन बना लिया है- मध्य प्रदेश और हिंदुस्तान में जाति जनगणना होकर रहेगी.''