दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अशोकनगर में शायराना अंदाज में दिखे राहुल गांधी, बोले-'नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं'

Rahul Gandi Speech in Ashoknagar: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं संसद सदस्य राहुल गांधी चुनावी सभा को संबोधित करने अशोकनगर जिले के नई सराय पहुंचे और विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. साथ ही कहा कि मैं नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं.

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 9, 2023, 4:07 PM IST

Updated : Nov 9, 2023, 4:43 PM IST

gandhi targets pm modi
अशोकनगर में राहुल गांधी की सभा

अशोकनगर।कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अशोकनगर जिले के नई सराय में विशाल जनसभा में शामिल हुए. जब आप मीडिया में देखेंगे तो आपको देश में सिर्फ नफरत नजर आएगी. लेकिन जब मैं 'भारत जोड़ो यात्रा' पर निकला तो मुझे नफरत नहीं, सिर्फ मोहब्बत मिली. इसलिए मैंने कहा- 'नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं.'' Nafrat ke Bazar Mein Mohabbat ki Dukan khol Raha Hu

मध्य प्रदेश में पढ़े लिखे युवा बेरोजगार: अधिकतर बेरोजगार उन्होंने कहा कि ''मैंने 4000 किमी. की 'भारत जोड़ो यात्रा' की. इस यात्रा के दौरान मैं मध्य प्रदेश से भी गुजरा और इस देश को बहुत करीब से देखा. इस दौरान मैंने हजारों युवाओं से बातचीत की. कोई डॉक्टर बनना चाहता था, कोई इंजीनियर तो कोई वकील. लेकिन आखिर में सवाल वही था कि पढ़ाई के बाद भी अधिकतर बेरोजगार थे.''

MP में बन रही कांग्रेस की सरकार: राहुल गांधी ने कहा कि ''कांग्रेस पार्टी मध्य प्रदेश में जीतने जा रही है. पिछली बार भी मैंने आपसे वादा किया था कि किसानों का कर्ज माफ होगा और पहली कैबिनेट मीटिंग में कर्ज माफ हुआ. क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता, जो कहता हूं, कर डालता हूं. इसी तरह मैंने मन बना लिया है- मध्य प्रदेश और हिंदुस्तान में जाति जनगणना होकर रहेगी.''

निजीकरण को लेकर मोदी पर तंज: उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि ''PM मोदी ने देश के बड़े-बड़े PSUs का निजीकरण कर दिया. PSUs में आदिवासी, दलित और OBC थे, जिन्हें बाहर निकालकर, पूरी संपत्ति कुछ चुनिंदा लोगों के हाथ में सौंप दी गई. आप सरकार को GST देते हैं, सरकार उस पैसे को पब्लिक सेक्टर बैंक में डालती है, फिर वो बैंक अडानी को करोड़ों रुपए का कर्ज दे देते हैं.''

Also Read:

छत्तीसगढ़ में लिए ऐतिहासिक निर्णय: राहुल गांधी ने कहा कि ''छत्तीसगढ़ में हमने दो-तीन ऐतिहासिक निर्णय लिए थे, किसानों का कर्ज माफ, धान के लिए 2,500 रुपए/क्विंटल (अब 3,200 रुपए) और कृषि मजदूरों के लिए 7,000 रुपए (अब 10,000 रुपए). हमने इन फैसलों से छत्तीसगढ़ में किसानों की जिंदगी बदल दी है, जबकि मध्य प्रदेश में ऐसा कुछ नहीं है.''

कांग्रेस सरकार आपके लिए क्या करेगी-

  1. - किसान, मजदूर और छोटे दुकानदारों को प्रदेश की नींव बनाएंगे
  2. - किसान, मजदूर को सुरक्षा मिलेगी, सही दाम मिलेगा
  3. - किसान, मजदूर मजबूत होंगे तो छोटे दुकानदार मजबूत होंगे
  4. - 27 लाख किसानों का कर्ज माफ करेंगे
Last Updated : Nov 9, 2023, 4:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details