उज्जैन। भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग में से एक महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु रोजाना आते हैं. महाकाल लोक बनने के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है. अब महाकाल लोक से सटे त्रिवेणी संग्रहालय के पास एक गार्डन में विशाल शिवलिंग तैयार किया गया है. इसका काम अंतिम चरण में है. यह शिवलिंग छोटे-छोटे 1500 शिवलिंग को जोड़कर बनाया गया है. यह विशाल शिवलिंग दक्षिण मुखी के रूप में तैयार किया गया है. Construction maha Shivling Ujjain
हर शिवलिंग पर छोटे-छोटे शेषनाग :इस शिवलिंग की खास बात ये है कि इसे लोहे और स्टील से मिलकर बनाया गया है. हर छोटे शिवलिंग पर छोटे-छोटे नाग देवता विराजित किए गए हैं. जब यह बनकर पूरी तरह से तैयार हो जाएगा तो इसके पास में शिवजी की डमरू, त्रिशूल और शेषनाग भी दिखाई देंगे. उज्जैन त्रिवेणी विहार के पीआरओ आदित्य चौरसिया ने बताया कि उज्जैन महाकाल लोक में महा शिवलिंग के पूर्ण निर्माण में 10 दिन और लगेंगे. शिवलिंग के ऊपर शेषनाग जी होंगे, इसी तरीके से इसे बनाया जा रहा है. इस शिवलिंग की ऊंचाई 21 फीट से ज्यादा है. Construction maha Shivling Ujjain