दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उज्जैन में विशाल, मनोहारी व अद्भुत महा शिवलिंग का निर्माण, जानिए क्या है इसकी खासियत - उज्जैन महाकाल लोक

बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में विशाल, मनोहारी व अदभुत महा शिवलिंग का निर्माण हो रहा है. इसका काम अंतिम चरण में है. महाकाल लोक के पास बन रहे इस शिवलिंग की ऊंचाई 21 फीट से ज्यादा है. बाबा महाकाल दक्षिणमुखी हैं. इसीलिए इस शिवलिंग को भी दक्षिण मुखी बनाया गया है. क्या-क्या हैं इस अद्भुत महा शिवलिंग की विशेषताएं जानिए. Construction maha Shivling Ujjain

Construction maha Shivling Ujjain
उज्जैन में विशाल, मनोहारी व अद्भुत महा शिवलिंग का निर्माण

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 8, 2023, 11:26 AM IST

Updated : Dec 8, 2023, 1:00 PM IST

उज्जैन में विशाल, मनोहारी व अद्भुत महा शिवलिंग का निर्माण

उज्जैन। भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग में से एक महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु रोजाना आते हैं. महाकाल लोक बनने के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है. अब महाकाल लोक से सटे त्रिवेणी संग्रहालय के पास एक गार्डन में विशाल शिवलिंग तैयार किया गया है. इसका काम अंतिम चरण में है. यह शिवलिंग छोटे-छोटे 1500 शिवलिंग को जोड़कर बनाया गया है. यह विशाल शिवलिंग दक्षिण मुखी के रूप में तैयार किया गया है. Construction maha Shivling Ujjain

हर शिवलिंग पर छोटे-छोटे शेषनाग :इस शिवलिंग की खास बात ये है कि इसे लोहे और स्टील से मिलकर बनाया गया है. हर छोटे शिवलिंग पर छोटे-छोटे नाग देवता विराजित किए गए हैं. जब यह बनकर पूरी तरह से तैयार हो जाएगा तो इसके पास में शिवजी की डमरू, त्रिशूल और शेषनाग भी दिखाई देंगे. उज्जैन त्रिवेणी विहार के पीआरओ आदित्य चौरसिया ने बताया कि उज्जैन महाकाल लोक में महा शिवलिंग के पूर्ण निर्माण में 10 दिन और लगेंगे. शिवलिंग के ऊपर शेषनाग जी होंगे, इसी तरीके से इसे बनाया जा रहा है. इस शिवलिंग की ऊंचाई 21 फीट से ज्यादा है. Construction maha Shivling Ujjain

ALSO READ:

त्रिवेणी संग्रहालय का आकर्षण और बढ़ेगा :इस शिवलिंग का पूरा निर्माण होने के बाद श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए खोला जाएगा. उज्जैन महाकाल लोक के त्रिवेणी संग्रहालय के गेट पर स्थित गार्डन में यह शिवलिंग तैयार हो रहा है. यह विशाल शिवलिंग दक्षिणमुखी बनाया गया है, क्योंकि बाबा महाकाल भी दक्षिणमुखी हैं. इसीलिए इस शिवलिंग को भी दक्षिण की ओर मुख करके रखा गया है. इसको तैयार होने में अभी और टाइम लगेगा क्योंकि इसमें अभी कलर, लाइटिंग और त्रिशूल, डमरू और शेषनाग लगना बाकी है. अभी से इस शिवलिंग को देखने के लिए श्रद्धालु आने लगे हैं. Construction maha Shivling Ujjain

Last Updated : Dec 8, 2023, 1:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details