छिंदवाड़ा।पत्रकार सौरभ खेकडे ने भारतीय सूचना सेवा की नियुक्ति प्रक्रिया में बाजी मारी है. सौरभ छिंदवाडा जिले के सौंसर के रहने वाले हैं. वह आईआईएस नियुक्ति प्रक्रिया में 100 में से 76 अंकों के साथ देश में दूसरे स्थान पर रहे. पहले स्थान पर रहने वाले अंकित कुमार ने 75 अंक प्राप्त किए हैं. सौरभ ने वर्ष 2015 में नागपुर से पत्रकारिता की शुरुआत की थी. शिक्षा, विधि, मानवाधिकार जैसे क्षेत्रों में काम करने का उन्हें 8 वर्ष से अधिक का अनुभव है.
कुल 34 पदों पर नियुक्तियां :सौरभ ने ग्रेजुएशन इन मास कम्यूनिकेशन, एमए पॉलिटिकल साइंस और बैचलर ऑफ लॉ (एलएलबी) की पढ़ाई पूरी की. उनके नाना रामाकोना निवासी भाऊराव चौधरी क्षेत्रीय ग्रामीण पत्रकार संघ के संरक्षक हैं. उनके पिता विठ्ठल खेकडे व्यवसायी और माता रेखा खेकडे गृहिणी हैं. सौरभ ने इस सफलता का श्रेय अपने नाना, माता-पिता और सभी सहयोगियों को दिया है. बता दें कि आईआईएस के वरिष्ठ स्तर के 34 पदों की नियुक्ति प्रक्रिया के नतीजे गुरुवार को जारी किए गए.