MP News: भोपाल में फिल्म 'द केरला स्टोरी' जैसा केस 'हिजाब पहना करो, तुम आदिवासी हो, इस्लाम अपना लो, इज्जत मिलेगी' - इस्लाम धर्म कबूल करने का दबाव
भोपाल में 'द केरला स्टोरी' की ही तरह एक मामला सामने आया है. एक आदिवासी छात्रा पर जबरन धर्म परिवर्तन कराने का दबाव बनाया गया. इस्लाम धर्म नहीं कबूलने पर छात्रा को बंधक बनाया गया. छात्रा के साथ छेड़छाड़ की गई. पुलिस ने छात्रा को एक कमरे से मुक्त कराया है. मामला पिछले माह का है. पुलिस ने कई धाराओं में केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, दूसरे आरोपी की तलाश है.
भोपाल में फिल्म 'द केरला स्टोरी' जैसा केस
By
Published : Aug 5, 2023, 4:23 PM IST
|
Updated : Aug 5, 2023, 5:05 PM IST
भोपाल में फिल्म 'द केरला स्टोरी' जैसा केस
भोपाल।फिल्म द केरल स्टोरी आई तो कहा गया कि यह मनगढ़ंत कहानियों पर आधारित है. लेकिन इस फिल्म के बाद एक के बाद देशभर में कई मामले इस तरह के सामने आए. ताजा मामला भोपाल का है. जहां एक आदिवासी युवती का धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास किया गया. बहला-फुसलाकर इस्लाम अपनाने पर मजबूर किया गया और जब नहीं मानी तो ताले में बंद कर दिया. पढिए ईटीवी भारत पर इस युवती की कहानी उसी की जुबानी.
आदिवासी युवती पर धर्म परिवर्तन का दबाव
ऐसे फंसाया जाल में :एफआईआर के अनुसार"मैं बालाघाट की रहने वाली हूं. माता-पिता के सपनों को पूरा करने के लिए भोपाल पढ़ने आई और यहां पशुपालन पत्रोपाधि महाविद्यालय भोपाल प्रथम वर्ष सेमेस्टर की अध्ययरत छात्रा हूं. जनवरी माह में यहां आई थी. शुरुआत में अपने कुछ रिश्तेदारों की आ रही और इसी दौरान मेरे संपर्क में अनम सैयद नामक लड़की आई. अनम के संपर्क में आने पर मैंने किराए का कमरा दिलाने के लिए मदद मांगी. लेकिन उसने मुझे किराया का कमरा दिलाने की बजाय कहा कि तुम मेरे साथ ही रह सकती हो. तब मैंने पहले मना किया कि नहीं तुम मुझे दूसरा कमरा दिलवा दो, लेकिन उसने कहा कि मैं भी अकेली रहती हूं, इसलिए तुम मेरे साथ रहो."
इस्लाम धर्म कबूल करने का दबाव :एफआईआर में आगे लिखा है"अनम भी अकेली रहती थी और उसका व्यवहार अच्छा लगा तो मैंने सहमति दे दी. जून माह में मैंने उसके साथ रहना शुरू कर दिया. शुरूआत में सब ठीक रहा, लेकिन उसने फिर धीरे-धीरे उसने मुझे इस्लाम धर्म की तरफ मोड़ना शुरू कर दिया. पहले कहने लगी कि हिजाब बांधा करो. फिर बोली कि जैसे मैं नमाज पढ़ती हूं और अजान होती है तो तुम भी अपने सिर पर हाथ फेरा करो और मुझे वो बताती थी कि कैसे करना है. फिर कहती कि तुम नीच जाति की हो और हिंदू नहीं हो. हमारे धर्म में आना पड़ेगा. तुम्हें मुसलमान बनना चाहिए, इसके बाद तुम्हें सम्मान मिलेगा. कुरान छूने का मौका मिलेगा."
महिला ने दर्ज कराई शिकायत
महसूस होता कि कुछ गलत हुआ : "वह कई बार बात ही बात में अश्लील बात करती और उसके वीडियो भी बनाए. मैं सोती थी तो मुझे कई बार ऐसा लगता था कोई मेरे साथ छेड़खानी कर रहा है. मैं परेशान होकर उठती तो वह सोती दिखाई देती. लेकिन साफ लगता था कि यह नाटक कर रही है. मुझे घबराहट होती थी. अक्सर इसके यहां एक व्यक्ति जिसका नाम हामिद मिया था, का आना जाना रहता था. मुझे सोने के बाद होश नहीं रहता था, लेकिन उठती तो ऐसा लगता था कि कुछ गलत हुआ है. मुझे शक है कि हामिद ने अनस के साथ मिलकर मेरे साथ गलत काम करने की कोशिश की. इसके बाद मैंने उनसे कहा कि मैं जाना चाहती हूं तो उन्होंने मुझे ताला लगाकर कमरे में बंद कर दिया. मैंने मम्मी को फोन करके बताया कि भाई को बता दें कि मैं किन हालात में फंसी हूं. मुझे यहां से लेकर जाएं. लेकिन अनम मुझे वहां से जाने नहीं दे रही थी और मेरा मोबाइल भी छीन लिया."
एक आरोपी गिरफ्तार : "तब तक मम्मी ने मेरे मुंहबोले भाई सोनू को मेरे बताए पते पर भेज दिया. अनम ने भाई के साथ मुझे भेजने से मना कर दिया. तब मेरे भाई ने गौतम नगर थाने में जाकर मदद मांगी. इधर अनम ने मुझे कमरे में बंद करके गाली देना शुरू कर दी और मेरा गला दबाने की कोशिश की. इतने में पुलिस आ गई और मुझे लेकर थाने लेकर गई. इसके बाद पुलिस ने मेरी जानकारी लेकर मुझे अपने भाई के साथ भेज दिया. फिर मैं बालाघाट चली गई. इसके बाद मैं 3 अगस्त 2023 को भोपाल एग्जाम देने आई थी और 4 अगस्त को शिकायत करने के लिए आई." वहीं, इस मामले में पुलिस कमिश्नर भोपाल हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि हमारे पास शिकायत आई थी. महिला थाने में केस दर्ज करवा दिया गया है. अभी जांच चल रही है. एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. डीएसपी स्तर का अधिकारी मामले की जांच कर रहा है.