दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP में सेना के जवान ने माता-पिता से की हैवानियत, पहले लाठियों से पीटा जब मांगा पानी तो पिला दी...

Army Jawan Beats Parents And Drink Urine: बैतूल में एक कलयुगी बेटे की हैवानियत से आपका भी पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा.सेना में जवान की नौकरी करने वाले ने अपने माता-पिता के साथ ना केवल मारपीट की बल्कि पानी मांगने पर उन्हें पेशाब पिला दी. दोनों घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. माता-पिता से की मारपीट कर उन्होंने पेशाब पिला दी। मारपीट में घायल माता-पिता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है वही मुलताई पुलिस में आरोपी बेटे पर मामला दर्ज कर लिया है।

Crime news
बेटे की हैवानियत

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 13, 2023, 8:37 PM IST

Updated : Dec 13, 2023, 11:02 PM IST

सेना के जवान ने माता पिता से की हैवानियत

बैतूल। बैतूल में एक बेटे ने अपने माता पिता पर अत्याचार की सारी हदें पार कर दीं. उनके साथ जमकर हैवानियत की. पहले लाठियों से जमकर मारा-पीटा. और जब दोनों ने उससे पानी मांगा तो उन्हें पेशाब पिला दी. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.यह आरोपी सेना में नौकरी करता है.

क्या है घटनाक्रम: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामला मुलताई थाना क्षेत्र का है.यहां रहने वाले 74 साल के दंपति ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका बेटा सेना में नौकरी करता है.वह कुछ दिन पहले छुट्टी लेकर गांव आया है.10 दिसंबर को वह रात में घर आया और पैसों की मांग करते हुए गालियां देने लगा. गाली देने से जब उसे मना किया तो उसने लाठी से बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी. पत्नी बचाने के लिए आई तो उसे भी पीटा.

पानी मांगा तो पेशाब पिला दी:पीड़ित माता-पिता का कहना है कि उससे जब पीने के लिए पानी मांगा तो पेशाब पिला दी. रात में बिस्तर पर ठंडा पानी डाल दिया. मुलताई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 323, 294, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

क्या कहना है थाना प्रभारी का: पुलिस ने दंपति को मुलताई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था वहां से बैतूल रेफर किया गया है. मामले में मुलताई थाना प्रभारी प्रज्ञा शर्मा ने बताया कि दंपति ने मारपीट करने भर की जानकारी दी थी. बैतूल में दंपति ने पेशाब पिलाने, ठंड में रखने की जानकारी दी है तो दोनों के बयान दर्ज कर धाराएं बढ़ाईं जाएंगी.

ये भी पढ़ें:

एएसपी ने लिया संज्ञान:एडिशनल एसपी कमला जोशी ने बताया कि बुजुर्ग दंपति के साथ उनके बेटे ने मारपीट की है. पुलिस द्वारा आरोपी बेटे पर मामला दर्ज कर दिया गया है.आरोपी को जल्दी ही गिरफ्तार किया जाएगा साथ ही मामले में दंपति की शिकायत के बाद कुछ और धाराएं बढ़ाईं जाएंगी.

Last Updated : Dec 13, 2023, 11:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details