MP News: डूबने की अलग-अलग घटनाओं में 6 लोगों की मौत, 3 लापता - रतलाम में 4 लोगों की डूबने से मौत
मध्य प्रदेश में डूबने की अलग-अलग घटनाओं में 6 लोगों की जान चली गई. वहीं, 3 लोग अब भी लापता बताये जा रहे हैं. ये सभी घटनाएं राज्य में पिछले 48 घंटों में घटी हैं.
डूबने की फाइल फोटो
By
Published : Mar 9, 2023, 6:10 PM IST
|
Updated : Mar 9, 2023, 6:18 PM IST
अनूपपुर/रतलाम/ग्वालियर।मध्य प्रदेश में पिछले 48 घंटों में अलग-अलग हुई डूबने की घटनाओं में 6 लोगों की जान चली गई, जबकि 3 व्यक्ति अब भी लापता हैं. रतलाम जिले में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत से त्यौहार के दिन परिवार में मातम छा गया. यहां पर पति, पत्नी और पत्नी के 2 भाई डूब गए. वहीं अनूपपुर जिले में बंद कोयला खदान की पोखरी में होली के दिन नहा रहे 2 युवक डूब गये, जबकि एक की तलाश जारी है. वहीं, ग्वालियर में हिंदू महासभा के जिला महामंत्री अपने बड़े भाई के साथ तेज बहाव वाली नहर में बह गए.
रतलाम में एक ही परिवार के 4 लोगों की डूबने से मौत:रतलामजिले में होली के दिन एक परिवार में उस समय मातम छा गया, जब तालाब में परिवार के 4 लोगों की डूबने से मौत हो गई. हादसा डेलनपुर गांव के बाहर एक खेत में हुआ, जहां सिंचाई के लिए बने प्लास्टिक के तालाब में पति, पत्नी और पत्नी के 2 भाई डूब गए. आसपास मौजूद लोगों ने जैसे ही चारों को डूबते देखा, उनको बचाने की कोशिश की. लेकिन वे सफल नहीं हो सके. बताया जा रहा है कि मृतक दंपति की 1 माह पहले ही शादी हुई थी. पति अपनी ससुराल में पहली होली मनाने आया था.
अनूपपुर में 3 लोग डूबे, दो के शव मिले:यहां के रामनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हंसदेव के राजनगर ओपन कास्ट की बंद कोयले की खदान के पोखरी में होली के दिन नहा रहे कई युवक गहरे पानी में चले गए. इसमें दो युवकों की डूबने से मौत हो गई, जबकि एक युवक अब भी लापता बताया जा रहा है. यह कोयले की खदान (काली) डोला नगर के अंतर्गत आती है. होली के दिन दोपहर के समय नहाने के लिए कुछ युवक यहां आए हुए थे.
ग्वालियर में हिंदू महासभा के जिला मंत्री भाई के साथ नहर में बहे:यहां हिंदू महासभा के जिला महामंत्री मोहन सिंह अपने बड़े भाई बाबूलाल के साथ बुधवार देर शाम को ग्वालियर से मुरैना के लिए निकले थे. वे मुरैना जिले के सबलगढ़ में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. बताया जा रहा है कि जोरा से उत्तमपुरा के पास नहर के किनारे हल्की बूंदाबांदी भी हो रही थी. उसी समय उनकी बाइक फिसल गई और अनियंत्रित होकर तेज बहाव से चल रही नहर में जा गिरी.इस घटना के समय नहर पर अन्य राहगीर भी निकल रहे थे. उन्होंने घटना की सूचना जौरा थाने और प्रशासन को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से गांव के कुछ गोताखोरों को नहर में उतारा, लेकिन दोनों का कोई सुराग नहीं लग सका.