भोपाल।बीजेपी से इस्तीफा दे चुके विधायक नारायण त्रिपाठी ने अपनी ''विंध्य जनता पार्टी'' नाम से एक नई पार्टी बना ली है. विधानसभा चुनाव के लिए उन्होंने 25 प्रत्याशियों को मैदान में उतार दिया है. वहीं, नारायण त्रिपाठी खुद सतना जिले की मैहर सीट से चुनाव लड़ेंगे. नारायण त्रिपाठी बीजेपी के टिकट से मैहर विधानसभा सीट से विधायक रहे हैं. उन्होंने विधानसभा सदस्यता के साथ बीजेपी की प्राथमिकता सदस्यता से भी इस्तीफा देकर खुद की पार्टी बनाई और आयोग से 'गन्ना' चुनाव चिन्ह भी मिल गया है. अब विंध्य के सहारे पूरे प्रदेश में अपना भाग्य आजमाने के लिए त्रिपाठी और उनके कैंडिडेट मैदान में हैं.
कांग्रेस में दाल नहीं गली:बीजेपी से नाता तोड़कर नारायण त्रिपाठी को लग रहा था कि कांग्रेस उन्हें मैहर से टिकट देगी. लेकिन कमलनाथ ने त्रिपाठी के लिए टिकट देने से मना कर दिया. नारायण त्रिपाठी विंध्य क्षेत्र से बड़ा ब्राह्मण चेहरा हैं. वे कई सालों से विंध्य को अलग प्रदेश बनाने की मांग कर रहे हैं. नारायण त्रिपाठी ने खुद की विंध्य जनता पार्टी बनाकर 25 कैंडिडेट मैदान में उतारे हैं. इनमें विंध्य की 20 सीट पर 11 ब्राह्मण को टिकट दिया गया है.
मैहर से चुनाव लड़ेंगे त्रिपाठी: नारायण त्रिपाठी मैहर से विधानसभा सीट ही चुनाव लडेंगे. वे वर्तमान में यहां से विधायक भी हैं. 2018 के चुनाव में त्रिपाठी ने बीजेपी से चुनाव लड़ते हुए कांग्रेस के सूर्यकांत चतुर्वेदी को करीब तीन हजार वोट से हराया था. इस बार सूर्यकांत चतुर्वेदी भाजपा की ओर से मैदान में हैं. जबकि कांग्रेस ने धर्मेश घई को टिकट दिया है.
इन सीटों पर ये नाम, एक मुस्लिम, 11 ब्राह्मण चेहरे:भोपाल दक्षिण से मनीष पांडे, रैगांव से आरती वर्मा, गुढ़ से शिव मोहन शर्मा, चुरहट से अरुण द्विवेदी, सीधी से बाल्मीकि तिवारी, सिहावल से आशीष मिश्रा, सतना से हरिओम गुप्ता, मैहर से नारायण त्रिपाठी, अमरपाटन से शशि सत्येंद्र शर्मा, सिमरिया से मोहम्मद अली, त्यौंथर से कमांडो अरुण गौतम, देव तालाब से कुंज बिहारी तिवारी, चितरंगी से रामकृष्ण कौल, सिंगरौली से कुंदर पांडे, व्यवहारी से लेखन सिंह, जयसिंहनगर से फूलमती सिंह, जैतपुर से हीरालाल पनिका, अनूपपुर से प्यारेलाल, बड़ामलहरा से दिनेश यादव, पुष्पराजगढ़-आजजा से अमृतलाल सोनवानी, बांधवगढ़ से धूपसिंह, मानपुर से राजकुमार बेगा, शाहपुरा से मदन सिंह परस्ते, डिंडोरी से सितार मरकाम, अंबेडकर नगर से वेदनाथ मिश्रा को मैदान में उतारा है.
विंध्य के मुद्दों को खुलकर रखा सामने: ईटीवी भारत के भोपाल से संवाददाता सरस्वती चंद्र ने नारायण त्रिपाठी से पूछा कि आपने पार्टी बनाई, इसकी वजह ये मानी जा रही है कि आपको न बीजेपी ने और न ही कांग्रेस ने टिकट दिया. इस पर नारायण त्रिपाठी बोले की ''मैंने हमेशा अपने क्षेत्र की बात पार्टी के सामने खुल कर रखी है. मैं सपा में रहा कांग्रेस में रहा और बीजेपी में रहा और जब अपने यहां के मुद्दों को खुलकर रखा और यहां का क्षेत्र पिछड़ा हुआ है उसे स्थिति को मैंने हमेशा दलों के सामने रखा और इसी वजह से पार्टियां मुझे बागी कहती हैं.''
सवाल- क्या वजह है कि आपको कोई भी दल रास नहीं आया और आपको हमेशा दल बदल नेता के रूप में जाना जाता है ?
जवाब - नहीं ऐसी बात नहीं है, मुझे हमेशा जनता का भरपूर समर्थन मिला है और वजह यह है कि यहां की स्थिति के लिए मैं हमेशा संघर्ष करता रहा हूं और आवाज उठाता रहा हूं. इसी वजह से जनता मुझे बहुत प्यार करती है और हमेशा जनता मुझे जिताती है, चाहे कोई भी पार्टी से मैं खड़ा हो जाऊं.