गोंडा:मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर गोंडा मुख्यालय स्थित भाजपा कार्यालय पर शुक्रवार को भाजपा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह अपने संसदीय कार्यालय में पत्रकार वार्ता कर भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भाजपा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने अपने लोकसभा क्षेत्र में विकास सम्बन्धी काम के साथ-साथ जिले में जल्द ही विश्वविद्यालय बनने की बात कही. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय बनने से यहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के साथ आस-पास जिले के छात्र भी पढ़ाई कर सकेंगे. साथ ही शिक्षा का स्तर अच्छा होगा. उन्होंने कहा कि बलरामपुर उतरौला प्रयागराज तक नेशनल हाईवे में शामिल हुआ है. जल्द से जल्द काम शुरू होगा.
सांसद कीर्तिवर्धन सिंह बोले- जंतर मंतर पर महिला पहलवानों के साथ पुलिस को ऐसा नहीं करना चाहिए था - सांसद कीर्तिवर्धन सिंह का बयान
गोंडा में सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने कहा कि दिल्ली के जंतर-मंतर पर महिला पहलवानों के साथ पुलिस को ऐसा नहीं करना चाहिए था. उन्होंने मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर उपलब्धियां गिनाईं.
सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने महिला संबंधी अपराधों के कई मामलों को फर्जी पाए जाने पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि दुरुपयोग तो हर चीज का होता है. लोग हत्या, चोरी, घर जलाने का फर्जी आरोप लगाते हैं. वहीं, यह भी कहा कि तमाम लोग इससे पैसा कमाते हैं. हमारी सरकार हर दुरुपयोग को कम करने का काम हर स्तर पर कर रही है. सांसद कीर्तिवर्धन ने यह भी माना कि दिल्ली के जंतर-मंतर पर महिला पहलवानों के साथ पुलिस को इतना नहीं करना चाहिए था. लेकिन, ब्रिटिश टाइम के बाद जब नए पार्लियामेंट हाउस का इनॉग्रेशन था तो यह पूरे देश के सम्मान की बात थी. इस सम्मान में अगर कोई समस्या पैदा करने की बात करे तो प्रशासन ने ऐसा कदम उठाया. उन्होंने राहुल गांधी के बयान पर भी तंज करते हुए कहा कि वह अपनी राजनीतिक जमीन तलाश करने में जुटे हुए हैं.
यह भी पढ़ें:योगी सरकार ने खस्ताहाल सरकारी विद्यालयों की सूची मांगी, अब बहुरेंगे दिन