भोपाल। पदक विजेताओं के शानदार रोड शो के साथ मध्यप्रदेश में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स का समापन हो गया. इसमें महाराष्ट्र ओवरऑल चैंपियन बना. जबकि हरियाणा दूसरे और मेजबान मध्यप्रदेश तीसरे स्थान पर रहा. खेलो इंडिया यूथ गेम्स का समापन बड़े ही रंगारंग अंदाज में हुआ. कार्यक्रम में आए केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स में सबसे अच्छी बात यह रही कि कई ऐसे घर के खिलाड़ियों ने यहां रिकॉर्ड बनाया जो गरीब घर से थे. जिसमें बेटियां सबसे आगे रही. ठाकुर ने कहा कि खेलों में पैसे की कमी को आड़े आने नहीं दिया जाएगा. प्रधानमंत्री ने खेलो इंडिया के बजट को बढ़ाकर 3200 करोड़ रुपए कर दिया है.
खिलाड़ियों से बोले शिवराज, आपकी असली मंजिल एशियाड व ओलंपिकःइस टूर्नामेंट में मध्यप्रदेश ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया है. जिस पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश पिछली बार आठवें स्थान पर था. इस बार वह तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. ऐसे में यह प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए अच्छा संकेत है. शिवराज ने कहा कि जिन्होंने भी मेडल यहां पर जीते हैं. उन सभी खिलाड़ियों से कहना चाहता हूं कि यह पड़ाव नहीं है, इसके बाद एशियाड और ओलंपिक है, वही आपकी असली मंजिल है. स्वर्ण पदक विजेता मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों को 5 लाख की राशि देने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सभी को राशि भी दी जाएगी और सभी के लिए मुख्यमंत्री निवास में एक विशेष कार्यक्रम रखा जाएगा. जहां उन्हें भोजन पर भी बुलाया जाएगा.