भोपाल।जिला पंचायत अध्यक्ष/उपाध्यक्ष पद के लिए 29 जुलाई को निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न कराई गई. मध्यप्रदेश में शुक्रवार को सभी जिला मुख्यालय में जिला पंचायत के अध्यक्ष उपाध्यक्ष का चुनाव हुआ जिसके नतीजे घोषित हो रहे हैं. अब तक आए परिणामों में 51 में से 41 जिला पंचायतों पर बीजेपी समर्थिक अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुने गए हैं. बीजेपी को जिला पंचायत चुनाव में भी प्रचंड जीत हासिल होती हुई दिखाई दे रही है. नतीजे बताते हैं कि जिला पंचायत की जंग में कांग्रेस बहुत पीछे छूट गई है. भोपाल,इंदौर, खंडवा, दमोह, जबलपुर, ग्वालियर, छिंदवाड़ा, शाजापुर, सतना, धार, उज्जैन, भिंड, विदिशा, शिवपुरी, सागर, बैतूल, बुरहानपुर,बालाघाट,सीहोर, दमोह जिला पंचायतों के नतीजे घोषित किए जा चुके हैं. आइए जानते हैं कहां किस पार्टी की मिली जीत.
इंदौर |
नगरीय निकाय के बाद जनपद में जीत हासिल करने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी का कब्जा जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भी हो गया है. यहां से रीना मालवीय इंदौर की नई जिला पंचायत अध्यक्ष बनी हैं. उन्होंने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस की ममता चौबीसिया को पराजित किया है. कुल 17 मतों में से रीना मालवीय को 12 और ममता चौबीसीया को 5 मत मिले.
खंडवा |
हारते हारते भाजपा समर्थित कंचन तनवे ने बाजी मार दी और खंडवा जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव जीत लिया. कंचन तनवे को 16 में से आठ वोट मिले, जबकि कांग्रेस के नानूराम बड़वाहे को 7 वोट मिले. एक वोट निरस्त हो गया. इस तरह से एक वोट से तनवे जीत गई. इधर जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद का चुनाव भी काफी कश्मकश भरा रहा. भाजपा से मंत्री विजय शाह के पुत्र दिव्यादित्य और कांग्रेस से जितेंद्र सिंह चौहान धारकवाडी मैदान में थे. दोनों प्रत्याशियों को 8-8 वोट मिले हैं. कन्या को बुलाकर पर्ची से निर्णय किया गया. इसमें मंत्री शाह के पुत्र दिव्यादित्य शाह जीत गए.
दमोह |
जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर कांग्रेस ने अपना कब्जा जमा लिया है. भाजपा प्रत्याशी के नामांकन दाखिल ना करने और क्रॉस वोटिंग के कारण कांग्रेस को दो तिहाई से ज्यादा मत मिले हैं. अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी रंजीता गौरव पटेल की एकतरफा जीत हुई है. इस चुनाव में कांग्रेस को भाजपा की क्रॉस वोटिंग का जमकर फायदा हुआ.
भोपाल |
राजधानी में भारी गहमागहमी और हंगामे के बीच जिला पंचायत की कुर्सी पर भाजपा अपना प्रत्याशी बिठाने में कामयाब रही. कांग्रेस से बगावत कर भाजपा के पाले में आईं रामकुंवर गुर्जर ने अध्यक्ष पद का चुनाव जीत लिया है. उन्हें 10 में से 6 सदस्यों का समर्थन हासिल हुआ. कांग्रेस प्रत्याशी रश्मि भार्गव को 4 वोट मिले हैं. चुनाव से पूर्व रामकुंवर गुर्जर और बिजिया राजोरिया के अलावा एक अन्य कांग्रेस सदस्य पाला बदलकर भाजपा के साथ हो गए. इसके बाद भाजपा ने रामकुंवर गुर्जर को अध्यक्ष पद का दावेदार बनाते हुए पर्चा दाखिल कराया और जीत हासिल की.
सतना |
सतना जिला पंचायत में भाजपा एक बार फिर अपना कब्जा जमाने में कामयाब हो गई है. भाजपा समर्थित रामखेलावन आदिवासी को 17 मत से जीत मिली, जबकि कांग्रेस समर्थित विमला कोल को 9 वोट मिले. 26 सदस्यों वाली सतना जिला पंचायत में 11 भाजपा समर्थित जबकि 8 कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी जीत कर आए थे. 7 अन्य दल से हैं. यहां उपाध्यक्ष भी बीजेपी का ही बना है.
शाजापुर |
शाजापुर जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर भाजपा समर्थित हेमराज सिसोदिया और उपाध्यक्ष के पद पर भाजपा के ही लोकेंद्र सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए. यहां जिला पंचायत पर भाजपा का निर्विरोध कब्जा होने पर भाजपाइयों ने जमकर जश्न मनाया. 13 वार्डों वाली शाजापुर जिला पंचायत में भाजपा के समर्थित 7 प्रत्याशी चुनाव जीत कर आए थे. तो वही 3 निर्दलीय प्रत्याशी भी भाजपा से बागी होकर चुनावी मैदान में थे. इस तरह भाजपा के पास जिला पंचायत में 13 सदस्य में से 10 सदस्य थे.
भिंड |
भारतीय जनता पार्टी के दो दिग्गज नेताओं के बीच लम्बी खींचतान के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में यह सीट अब भाजपा के खाते में जा चुकी है. पूर्व मंडी अध्यक्ष भाजपा नेता केपी सिंह की बहू कामना सुनील सिंह भदौरिया निर्विरोध अध्यक्ष चुनी गई हैं.
धार |
भाजपा के सरदार सिंह मेड़ा की धार जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर जीत हुई है. 28 मतों में से सरदार सिंह मेड़ा को 14 मत मिले. तो वहीं कांग्रेस के मनोज सिंह गौतम को भी 14 वोट मिले. गोटी डालकर भाग्य का फैसला हुआ. इसमें भाजपा के सरदार सिंह मेड़ा की जीत हो गई.
उज्जैन |
जिला पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के चुनाव में भाजपा के कमला कुंवर को 21 में से 14 वोट मिलने के बाद विजय घोषित कर दिया गया. कांग्रेस उम्मीदवार हेमलता कुंवर को 7 मत ही मिले. 3 निर्दलीय ने को भाजपा का साथ दिया. उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने जीत के बाद नारे लगाए और कार्यकर्ताओं के साथ जिला पंचायत के बाहर जीत का जश्न मनाया.
विदिशा |