नई दिल्ली: संसद के दोनों सदनों में इन दिनों बजट सत्र के चलते जबरदस्त हंगामा हो रहा है. पक्ष-विपक्ष के दूसरे पर लगातार हमले कर रहे हैं और हंगामे के बीच कई बार संदनों को स्थगित भी किया जा चुका है. इसी बीच राज्यसभा सांसद जया बच्चन का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनका गुस्सा सभापति जगदीप धनखड़ पर फूटता हुआ दिख रहा है. इस वीडियो में उन्हें सभापति को उंगली दिखाते हुए देखा जा सकता है. अब इस वीडियो को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी एक हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है और विपक्षी पार्टी पर हमले कर रही है.
भाजपा नेता और सांसद अजय सहरावत ने इस वीडियो को शेयर करते हुए समाजवादी पार्टी और उसकी सांसद जया बच्चन को निशाना बनाया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि 'जया बच्चन का राज्यसभा में व्यवहार निंदनीय है.' सूचना और प्रसारण मंत्रालय की सलाहकार कंचन गुप्ता ने कहा कि वीडियो ने उन्हें उस समय की याद दिला दी जब यूपीए सत्ता में थी और जया बच्चन ने कुछ कठोर टिप्पणी की थी. उन्होंने ट्वीट किया, 'अमिताभ बच्चन माफी मांगने के लिए दौड़े और एक हाथ से लिखा हुआ बयान पेश किया, जिसमें लिखा हुआ था कि "वो राजा हैं, हम रंक हैं."