Ujjain Triple Murder: शराब के नशे में युवक ने पत्नी और दो बच्चों को तलवार से काट डाला, फिर खुद ने भी कर ली आत्महत्या - उज्जैन क्राइम न्यूज
Ujjain Murder And Suicide Case: उज्जैन के बड़नगर में कुत्ते को मारने से मना करने पर एक शख्स हैवान बन गया. उसने पत्नी सहित दो बच्चों की तलवार मारकर हत्या कर दी. इसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
उज्जैन में तिहरा हत्याकांड
By
Published : Aug 20, 2023, 11:41 AM IST
|
Updated : Aug 20, 2023, 12:46 PM IST
उज्जैन में पत्नी और 2 बच्चों की हत्या
उज्जैन।मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में तिहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी फेल गई. शराब के नशे में व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या की, उसके बाद खुद आत्महत्या कर ली. घटना बड़नगर के बालोद की है. शुरुआती जानकारी में पता चला कि युवक ने शराब पीकर विवाद किया, फिर पत्नी और एक बेटा और एक बेटी को मौत के घाट उतार दिया. बड़नगर पुलिस मौके पर पहुंच गई है.
दो बच्चों ने भाग कर अपनी जान बचाई:जानकारी के अनुसार, आरोपी दिलीप पवार पर शनिवार रात कुत्ता भौंक रहा था. जिससे नाराज होकर उसने घर में रखी तलवार निकाली और कुत्ते को मारने पहुंचा. इस दौरान युवक की पत्नी गंगा समझाने पहुंची तो आरोपी ने पत्नी गंगा, बेटी नेहा (17), बेटे योगेंद्र (14) की हत्या कर दी. इस दौरान दो बेटों ने छत से कूदकर जान बचाई. इसके बाद आरोपी ने खुद भी आत्महत्या कर ली.
पुलिस कर रही मामले की जांच: जानकारी के अनुसार, घटना बड़नगर तहसील के ग्राम बालोदा आरसी की है. बताया जा रहा है कि नशे की हालत में युवक दिलीप तलवार से कुत्ते को मार रहा था. तभी पत्नी गंगाबाई बचाने पहुंची तो पत्नी पर तलवार से हमला कर दिया. वही पत्नी को बचाने बच्चे नेहा व योगेश पहुंचे तो उन पर भी तलवार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. दो बच्चे एवेंद्र और बुलबुल जैसे तैसे अपनी जान बचाकर भागे. जिनका उपचार बड़नगर के शासकीय अस्पताल में चल रहा है. सूचना पर बड़नगर पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच कर रही है.
एफएसएल टीम मौके पर:उज्जैन एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि "'बड़नगर में ग्राम बालोदा में पति ने अपनी पत्नी सहित दो बच्चों की हत्या कर खुद की जीवन लीला समाप्त कर ली. घटना का कारण यह रहा कि घर में बंधा कुत्ता भौंक रहा था, जिसको मारने के लिए जैसे ही आगे बढ़ा तो पत्नी और बच्चों ने उसे रोकने का प्रयास किया लेकिन उसने अपनी पत्नी सहित दोनों बच्चों की निर्मम हत्या कर दी और 2 बच्चों ने भाग कर अपनी जान बचाई. वहीं आरोपी ने अपनी भी जीवन लीला समाप्त कर ली. दोनों बच्चों का बड़नगर में उपचार चल रहा है. एफएसएल टीम और पुलिस अलग-अलग बिंदुओं पर जांच कर रही है.''