दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP Chunav 2023: एमपी की जनता कितनी खुश, जानने के लिए करना होगा इंतजार, चुनाव बाद पता चलेगा हैप्पीनेस इंडेक्स सर्वे - आनंद मंत्रालय लेटेस्ट न्यूज

मध्यप्रदेश में आनंद मंत्रालय तो बन गया है, लेकिन हैप्पीनेस इंडैक्स के लिए 2024 तक इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि इस बार फिर हैप्पीनेस इंडेक्स सर्वे में देरी होगी. एमपी में विधानसभा चुनाव के बाद हैप्पीनेस इंडेक्स का सर्वे किया जाएगा. (Happiness Index Survey)

MP Chunav 2023
हैप्पीनेस

By

Published : Jun 16, 2023, 8:34 PM IST

Updated : Jun 17, 2023, 9:40 AM IST

चुनाव बाद पता चलेगा हैप्पीनेस इंडेक्स सर्वे

भोपाल। मध्यप्रदेश के लोग कितने खुश हैं, यह जानने के लिए अब आपको विधानसभा चुनाव तक इंतजार करना होगा. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की वजह से मध्यप्रदेश सरकार के आनंद विभाग द्वारा कराए जा रहे हैप्पीनेस इंडेक्स का सर्वे कार्य फिर पिछड़ गया है. विभाग ने इसके लिए आईआईटी खड़गपुर से अनुबंध किया था, लेकिन 4 साल बाद भी यह सर्वे कार्य पूरा नहीं हो पाया. अब विभाग ने इसके लिए अगले साल की समय-सीमा तय की है. हालांकि यदि यह पूरा हुआ तो यह मध्यप्रदेश का अपना इंडेक्स होगा. इंडेक्स विधानसभा चुनाव के बाद आया तो यह बीजेपी सरकार में लोगों की खुशी और गम की स्थिति बयां करेगी. यदि सरकार बदली तो 2019 की तरह यह होल्ड पर भी जा सकता है. (MP Happiness Index Survey)

आनंद संस्थान

विभाग बोला अभी तक यह हुई तैयारियां:2017 में प्रदेश की शिवराज सरकार ने लोगों की जिंदगी में खुशियां घोलने के लिए आनंद विभाग की स्थापना की थी. इसके बाद तय किया गया था कि मध्यप्रदेश की जनता का खुशी सूचकांक तैयार किया जाएगा. ऐसा कर सरकार ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं, लेकिन यह सूचकांक आज तक तैयार नहीं हो पाया. इसके लिए चिन्हित जिलों में सेंपल सर्वे भी किया गया, लेकिन राज्य में व्यापक सर्वे नहीं किया जा सका.

विभाग बोला 20 हजार लोगों के बीच होगा सर्वे: आनंद विभाग के सीईओ अखिलेश अर्गल बताते हैं कि हैप्पीनेस इंडेक्स तैयार कराने के लिए विभाग ने तमाम तैयारियां पूरी कर ली हैं. हैप्पीनेस इंडेक्स के लिए आईआईटी खडगपुर को नॉलेज पार्टनर बनाया गया है. बीच में करीब ढाई-तीन साल कोविड में चले गए. इस वजह से इसमें देरी हुई है. पूरे विश्व में आनंद को मापने के लिए जितने भी पैमाने हैं, उनकी स्टडी की गई. फिर देखा कि कैसे आनंद का मापन किया जाता है, उसकी स्टडी कर प्रदेश के हिसाब से डोमेन और सब डोमेन का चयन किया गया.

चुनाव के बाद होगा हैप्पीनेस इंडेक्स का सर्वे: प्रदेश में हैप्पीनेस इंडेक्स के लिए प्रश्नावली तैयार की गई. अब सर्वेयर का प्रशिक्षण मैन्युअल तैयार कर रहे हैं. तय किया गया है कि प्रदेश में 20 हजार लोगों के बीच सर्वे किया जाएगा. इसके लिए सभी जिलों में दो सर्वेयर को प्रशिक्षित किया जाएगा. यह इंडेक्स एक बैंचमार्क होगा, जो बताएगा कि प्रदेश में हैप्पीनेस की क्या स्थिति है. इसके बाद समय-समय पर सर्वे किए जाते रहेंगे. वे बताते हैं कि इस साल विधानसभा चुनाव हैं, इसलिए विधानसभा चुनाव के बाद सर्वे कार्य किया जाएगा. (MP Assembly Elections 2023)

यहां पढ़ें...

भारत 100 खुशहाल देखों में नहीं, एमपी है क्या: सबसे बड़ी बात यह है कि अब विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद आने वाला हैप्पीनेस इंडेक्स बीजेपी के राज में खुशी और गम की कहानी भी बताएंगे. अगर सत्ता बदली तो इस पर फिर प्रश्न चिन्ह लग जाएगा. 2018 में सत्ता परिवर्तन के बाद कमलनाथ सरकार ने इसे होल्ड पर कर दिया था. वैसे वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट में भारत दुनिया के 100 सबसे खुशहाल देशों की सूची में नहीं है. इस सूची में भारत 125वें स्थान पर है. इस सूची में भारत से ऊपर नेपाल, म्यांमार, जैसे देश हैं. वैसे देश के अंदर राज्यों का अपना हैप्पीनेस इंडेक्स नहीं है. मध्यप्रदेश में यह यह तैयार हुआ तो प्रदेश देश में पहला राज्य होगा.

Last Updated : Jun 17, 2023, 9:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details