दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कूनो नेशनल पार्क से आई खुशखबरी, दो चीते वायु और अग्नि को जंगल में छोड़ा, पर्यटक कर सकेंगे दीदार - Two cheetahs released in tourist zone

MP Cheetahs Project: मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में कूनो राष्ट्रीय उद्यान के पर्यटन क्षेत्र में रविवार को दो नर चीतों को छोड़ा गया. मुख्य वन संरक्षक ने बताया कि ''चीते अग्नि और वायु को पारोंड वन रेंज में छोड़ा गया है. अब पर्यटक चीतों की एक झलक देख सकते हैं.''

Two cheetahs released in tourist zone
कूनो नेशनल पार्क

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 17, 2023, 8:56 PM IST

Updated : Dec 17, 2023, 10:38 PM IST

ग्वालियर/श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में आज रविवार से कूनो फेस्टिवल की शुरुआत हो गई है. फेस्टिवल की शुरुआत से पहले ही वन विभाग ने बड़े बाड़े में मौजूद दो चीतों को खुले जंगल में छोड़ दिया है. ताकि फेस्टिवल में आने वाले पर्यटक इन चीतों का दीदार कर सकें. बताया जा रहा है कि वायु और अग्नि नाम के दो चीतों को पारोंद इलाके के जंगल में छोड़ा गया है. Two Cheetahs Released in Forest

कूनो नेशनल पार्क

4 महीने से क्वारंटाइन बाड़े में थे चीते:कूनो अभ्यारण के अधिकारियों ने बताया है कि दो चीतों को जंगल में रिलीज किया गया है. पर्यटक अहेरा गेट से यहां घूमने आएंगे, वह इन चीतों का दीदार कर सकेंगे. यह दोनों वायु और अग्नि नाम के चीते पिछले 4 महीने से क्वारंटाइन बाड़े में मौजूद थे. इसका कारण यह था कि अलग-अलग कारण से तीन शावक सहित 9 चीतों की मौत हो चुकी है. इसके चलते लगातार इनको जंगल से पकड़कर क्वारंटाइन बाड़े में रखा गया था. अधिकारियों ने बताया है कि ''अभी तक बड़े बाड़े में कुल 13 चीते मौजूद हैं. उनको भी जल्द जंगल में रिलीज किया जाएगा.''

सीएम करने वाले थे फेस्टिवल का शुभारंभ: गौरतलब है कि आज रविवार को कूनो फॉरेस्ट फेस्टिवल के पहले संस्करण का शुभारंभ किया गया. इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आने वाले थे लेकिन अचानक किसी कारणवश उनका दौरा निरस्त हो गया. उसके बाद बाकी वरिष्ठ अधिकारी और प्रशासन के अधिकारियों ने कूनो फेस्टिवल का शुभारंभ किया. जिले के ग्राम रानीपुरा में निर्मित की गई कूनो फॉरेस्ट रिट्रीट (टेंट सिटी) में होने वाले इस महोत्सव द्वारा क्षेत्र में पर्यटन संभावनाओं को बढ़ाया जाएगा.

Also Read:

पर्यटकों के लिए आत्याधुनिक सुविधाएं: कूनो राष्ट्रीय उद्यान के पास बसाई गई अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस टैंट सिटी में पर्यटक लग्जरी ग्लेम्पिंग का आनंद ले सकेंगे. साथ ही पर्यटक हॉट एयर बलूनिंग, पैरामोटरिंग, जंगल सफारी जैसी गतिविधियों से खुद को रोमांचित कर पाएंगे. बता दें कि इस साल अगस्त से केएनपी में पंद्रह चीतों सात नर, सात मादा और एक शावक को बाड़ों में रखा गया था क्योंकि पशु चिकित्सकों की एक टीम उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही थी.

अब तक 9 चीतों की मौत:मार्च से लेकर अब तक विभिन्न कारणों से तीन शावकों सहित कुल चीतों की मौत हो चुकी है. चीता पुनरुत्पादन परियोजना के तहत, 17 सितंबर, 2022 को आठ नामीबियाई चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा गया था. इस साल फरवरी में, दक्षिण अफ्रीका से 12 और चीते राष्ट्रीय उद्यान में पहुंचे. मार्च में, ज्वाला नामक नामीबियाई चीता के चार शावक पैदा हुए, जिनमें से तीन की मई में मृत्यु हो गई थी. 9 Cheetahs died in Kuno Park

Last Updated : Dec 17, 2023, 10:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details