ग्वालियर/श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में आज रविवार से कूनो फेस्टिवल की शुरुआत हो गई है. फेस्टिवल की शुरुआत से पहले ही वन विभाग ने बड़े बाड़े में मौजूद दो चीतों को खुले जंगल में छोड़ दिया है. ताकि फेस्टिवल में आने वाले पर्यटक इन चीतों का दीदार कर सकें. बताया जा रहा है कि वायु और अग्नि नाम के दो चीतों को पारोंद इलाके के जंगल में छोड़ा गया है. Two Cheetahs Released in Forest
4 महीने से क्वारंटाइन बाड़े में थे चीते:कूनो अभ्यारण के अधिकारियों ने बताया है कि दो चीतों को जंगल में रिलीज किया गया है. पर्यटक अहेरा गेट से यहां घूमने आएंगे, वह इन चीतों का दीदार कर सकेंगे. यह दोनों वायु और अग्नि नाम के चीते पिछले 4 महीने से क्वारंटाइन बाड़े में मौजूद थे. इसका कारण यह था कि अलग-अलग कारण से तीन शावक सहित 9 चीतों की मौत हो चुकी है. इसके चलते लगातार इनको जंगल से पकड़कर क्वारंटाइन बाड़े में रखा गया था. अधिकारियों ने बताया है कि ''अभी तक बड़े बाड़े में कुल 13 चीते मौजूद हैं. उनको भी जल्द जंगल में रिलीज किया जाएगा.''
सीएम करने वाले थे फेस्टिवल का शुभारंभ: गौरतलब है कि आज रविवार को कूनो फॉरेस्ट फेस्टिवल के पहले संस्करण का शुभारंभ किया गया. इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आने वाले थे लेकिन अचानक किसी कारणवश उनका दौरा निरस्त हो गया. उसके बाद बाकी वरिष्ठ अधिकारी और प्रशासन के अधिकारियों ने कूनो फेस्टिवल का शुभारंभ किया. जिले के ग्राम रानीपुरा में निर्मित की गई कूनो फॉरेस्ट रिट्रीट (टेंट सिटी) में होने वाले इस महोत्सव द्वारा क्षेत्र में पर्यटन संभावनाओं को बढ़ाया जाएगा.