दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

OBC आरक्षण पर SC में मॉडिफिकेशन याचिका लगायेगी MP सरकार, CM शिवराज सिंह ने दिल्ली में सॉलिसिटर जनरल, कानूनविदों से की मुलाकात - Shivraj met legalists Solicitor General in Delhi

MP में स्थानीय निकायों और पंचायतों के चुनाव में OBC वर्ग को आरक्षण देने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले से हलचल है. CM शिवराज सिंह चौहान तमाम कानूनी पहलुओं पर भारत के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता और एडिशनल सॉलिसिटर जनरल केएम नटराज से मुलाकात कर रहे हैं. दरअसल बिना OBC आरक्षण के MP में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने के फैसले पर सरकार सुप्रीम कोर्ट में मॉडिफिकेशन याचिका लगाने जा रही है.

MP Government will file modification petition in SC on OBC reservation
ओबीसी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट में मॉडिफिकेशन याचिका लगायेगी एमपी सरकार

By

Published : May 12, 2022, 8:01 PM IST

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्थानीय निकायों और पंचायतों के चुनाव में ओबीसी वर्ग को आरक्षण देने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले में परिवर्तन के लिए सुप्रीम कोर्ट में मॉडिफिकेशन एप्लिकेशन दायर करने की घोषणा की है. सरकार के फैसले की जानकारी देते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "भारतीय जनता पार्टी और भाजपा सरकार सदैव से यह प्रयास करती रही है कि समाज के हर वर्ग को न्याय दे, सामाजिक न्याय, सामाजिक समरसता के साथ. इसलिए हमने सदैव प्रयास किया कि ओबीसी को भी उसका अधिकार मिलना चाहिए".

ओबीसी विवाद के लिए कांग्रेस जिम्मेदार:शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश में उपजे ओबीसी विवाद के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार बताते हुए कहा, "मध्य प्रदेश में पाप कांग्रेस ने किया. मध्य प्रदेश में पंचायत के चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी थी, लेकिन कांग्रेस के कार्यकर्ता कोर्ट में गए और उसके कारण बाद में यह स्थिति आई कि ओबीसी आरक्षण के बगैर चुनाव करा लिए जाएं".

भारत के सॉलिसिटर जनरल से की चर्चा:सरकार के फैसले से पहले कानूनी विचार-विमर्श की जानकारी देते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा, "आज हमने अपनी पूरी टीम, राज्य के गृह एवं विधि मंत्री नरोत्तम मिश्रा और नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह के साथ भारत के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता और एडिशनल सॉलिसिटर जनरल केएम नटराज और एडवोकेट्स की टीम के साथ पूरे मामले पर विचार विमर्श किया, तमाम पहलुओं पर विचार करने के बाद हमने यह फैसला किया है कि हम सुप्रीम कोर्ट के आदेश में मॉडिफिकेशन के लिए फिर से सुप्रीम कोर्ट जाएंगे और ओबीसी आरक्षण के साथ चुनाव कराने को लेकर सारे तथ्य पूरी ताकत के साथ उच्चतम न्यायालय में रखेंगे".

ओबीसी वर्ग को न्याय दिलवाने में सफल हो होंगे:मुख्यमंत्री ने यह दावा किया कि उन्हें पूरा विश्वास है कि वो ओबीसी वर्ग को न्याय दिलवाने में सफल हो जाएंगे. आपको बता दें कि, ओबीसी वर्ग को आरक्षण दिए बिना ही स्थानीय निकायों और पंचायतों के चुनाव करवाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने प्रदेश के सियासी माहौल को गरमा दिया है. राजनीतिक रूप से काफी संवेदनशील मुद्दा होने के कारण इस पर कानूनी सलाह लेने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ दिल्ली पहुंचे.

कांग्रेस ने कहा वक्त बर्बाद कर रहे शिवराज: सरकार के आला मंत्रियों के साथ सीएम की दिल्ली में मौजूदगी पर कांग्रेस ने जमकर चुटकी ली. कांग्रेस के प्रवक्ता ने सीएम की फोटो ट्वीट कर कहा, "हमने तो दिन में ही कह दिया था कि जब कुछ करना था, तब कुछ किया नहीं, अब जल्द ही मामाजी जी का हमेशा की तरह एक फ़ोटो सामने आएगी, जिसमें वो विधि विशेषज्ञों से चर्चा करते हुए नज़र आयेंगे और प्रचारित किया जायेगा कि ओबीसी आरक्षण को लेकर वो कितने गंभीर है.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात

BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात:मॉडिफिकेशन के लिए सुप्रीम कोर्ट में अपील करने के फैसले की घोषणा करने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर, उन्हें मध्य प्रदेश सरकार द्वारा ओबीसी के हितों की रक्षा के लिए कानूनी प्रक्रिया अपनाने के फैसले की जानकारी दी. (SC decision on OBC reservation) (MP OBC reservation) (Shivraj Singh Chauhan in Delhi )

ABOUT THE AUTHOR

...view details