धार (मनावर)।मध्य प्रदेश में इन दिनों एक शादी की चर्चा जोर-शोर से हो रही है. यहां के धार जिले के मनावर में एक साइकिल रिपेयर करने वाले की लड़कीतबस्सुम हुसैन ने आस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में रहने वाले ऐश हॉन्सचाईल्ड से रविवार को निकाह किया है.
घोड़ी पर सवार होकर निकला जब विदेशी दूल्हा, लोग देखते रह गये:तबस्सुम हुसैन से शादी करने ब्रिसबेन ऑस्ट्रेलिया से आये ऐश हॉन्सचाईल्ड जब घोड़ी पर सवार होकर निकले तो लोग इस विदेशी दूल्हे को देखते रह गए. ऐश ने सिर पर सेहरा बांध रखा था, साथ ही शेरवानी भी पहनी. बारात के दौरान दूल्हा बने ऐश भी बैंड बाजे की धुन पर नाचते नजर आए. बाराती बने रिश्तेदारों ने भी जमकर डांस किया. दूल्हे की मां जेनियर पैरी भी रास्ते भर थिरकती रहीं वहीं दुल्हन की मां जुलुखा हुसैन की आंखों में खुशी के आंसू छलकते दिखे. पिता सादिक हुसैन रास्ते भर घोड़े को पकड़कर चलते रहे. दोनों भाई और दोस्त बारात में नाचते चल रहे थे.
ऑस्ट्रेलियाई दूल्हे की दुल्हन बनी MP के मैकेनिक की बेटी MP: ग्वालियर में अनोखी शादी, पिता ने जगत के पालनहार को ही सौंप दिया दिव्यांग बेटी का हाथ
तबस्सुम हुसैन का करियर ऐसे था:मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा विदेश शिक्षा योजना में साइकिल सुधार ने वाले मनावर निवासी सादिक हुसैन की पुत्री पढ़ाई के लिए ब्रिसबेन ऑस्ट्रेलिया गई हुई थी, जहां ऑस्ट्रेलिया के ऐश हॉन्सचाईल्ड नामक युवक से पढ़ाई के दौरान प्रेम हो गया दोनो ने 2 अगस्त को विदेश में ही कोर्ट मैरिज कर लिया था. जब तबस्सुम की मां जुलेखा को ऐश के बारे में पता चला तो वह खुशी से फूली नहीं समाईं दोनो को इंडिया बुलाकर शादी की रस्म अदा कर रिसेप्शन कार्यक्रम धूमधाम से किया. तबस्सुम के रिस्तेदारों ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया. इंडियन रस्म रिवाजों को देखकर ऑस्ट्रेलिया का दूल्हा ऐश हॉन्सचाईल्ड और उनकी माता बहुत प्रसन्न हुईं और खूब एन्जॉय किया. दुल्हन तबस्सुम ने मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार व ऑस्ट्रेलिया की सरकार को धन्यवाद दिया.(cycle repair man daughter married to Australian)