कर्नाटक में बोले शिवराज राहुल गांधी को नहीं मानता भारतीय, कांग्रेस बोली- पहले खुद का करा लें DNA टेस्ट - एमपी कांग्रेस सज्जन सिंह वर्मा
एमपी के सीएम शिवराज सिंह ने कर्नाटक में राहुल गांधी के भारतीय होने पर सवाल उठा दिए हैं. सीएम शिवराज ने कहा कि, राहुल गांधी अपरिपक्व नेता हैं, उनकी मानसिक आयु 5 वर्ष से कम है. ऐसे व्यक्ति को कांग्रेस राष्ट्रीय नेता बनाने पर तुली है, जो स्वयं लोकतंत्र पर विश्वास नहीं रखता है. सीएम के बयान के बाद एमपी कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने सीएम से DNA टेस्ट कराने की बात कही है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और सज्जन सिंह वर्मा
By
Published : Mar 16, 2023, 9:27 PM IST
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का बयान
भोपाल। सीएम शिवराज ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे के साथ राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे को मुखौटा बताया तो वहीं राहुल गांधी के भारतीय होने पर शक. सीएमने कहा कि, जो नेता देश के मूल्यों पर विश्वास नहीं रखता है. राहुल गांधी और कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए कि वह विदेश में जाकर देश को बदनाम करने का षड्यंत्र रच रहे हैं. उन्होंने कहा कि, राहुल आपके इस कृत्य को देश की जनता देख रही है. मुझे तो उनके भारतीय होने पर भी संदेह है. राहुल गांधी पर दिए गए बयान को कांग्रेस भला कैसे बर्दाश्त कर सकती है. एमपी के पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने भी मुख्यमंत्री को जवाब दिया है.
सीएम कराएं DNA टेस्ट:एमपी के पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने मुख्यमंत्री को डीएनए टेस्ट कराने की सलाह दे डाली है. सज्जन वर्मा ने कहा कि, राहुल गांधी हमारे एक सम्मानीय नेता है. गांधी परिवार ने आजादी की लड़ाई में बहुत बलिदान दिया है. सीएम शिवराज के परिवार से एक आदमी ने एक नाखून तक का बलिदान नहीं दिया होगा. यह सब नाटक रच रहे हैं और कुछ नहीं.
जीत का भरा दम:मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कर्नाटक के दौरे पर हैं.यहां उन्होंने विजयनगर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित विजय संकल्प यात्रा में शामिल होकर रोड शो में भाग लिया. विशाल जनसभा को संबोधित कर भाजपा प्रत्याशियों को जिताने अपील की. इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि, कांग्रेस आज कई टुकड़ों में बंट गई है. डीके शिवकुमार अलग और सिद्धारमैया अलग हैं. कांग्रेस और जेडीयू कर्नाटक का भला नहीं कर सकते. जेडीयू केवल वोट काट सकती है और कांग्रेस को फायदा पहुंचा सकती है. उन्होंने कहा कि, हम विकास करते हैं. कांग्रेस विनाश करती है. कांग्रेसियों ने तो उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे जी का भी अपमान किया. एक कार्यक्रम में वो धूप में खड़े रहे और छाता सोनिया जी के ऊपर लगाया गया. अगर कर्नाटक का सम्पूर्ण विकास कोई पार्टी कर सकती है,तो वो भारतीय जनता पार्टी है.
फिर बनाएंगे सरकार: सीएम शिवराज ने कहा कि, आज होसपेट में इतनी गर्मी में पसीना बहाते हुए विजय संकल्प यात्रा में जनता चल रही थी. उनकी आंखों में विश्वास है और मोदी जी के प्रति सम्मान है. मैं विश्वास के साथ कहता हूं कि, हम फिर भाजपा सरकार बनाएंगे. जनता का कल्याण कर भाजपा इसका कर्ज उतारेगी, नरेंद्र मोदी भारत के लिए भगवान का वरदान हैं. मोदी के पहले भारत का सम्मान नहीं था. पिद्दी-पिद्दी से देश भारत को आंख दिखाते थे. आज पूरे विश्व में मोदी-मोदी के नारे लग रहे हैं. पाकिस्तान तक में लोग कहते हैं कि काश हमारे पास एक मोदी होता.