MP Cheetah Caller ID Remove: कूनो के जंगल से बड़े बाड़े में शिफ्ट किए गए 6 चीते, सभी के गले से हटाई गई कॉलर ID - कूनो नेशनल पार्क
मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से बड़ी खबर सामने आ रही है. चीतों की हो रही मौतों के बाद नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से आई टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण करना शुरू कर दिया है. जिसके बाद 6 चीतों के गर्दन से कॉलर आईडी को हटा दिया गया है.
चीता
By
Published : Jul 23, 2023, 5:22 PM IST
ग्वालियर। मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में लगातार हो रही चीतों की मौत के बाद अब नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका के विशेषज्ञों ने चीतों का स्वास्थ्य परीक्षण करना शुरू कर दिया है. इसके साथ ही कूनो अभ्यारण के खुले जंगल से पकड़ कर सभी चीतों को बड़े बाड़े में शिफ्ट कर दिया गया है. 6 चीतों की गर्दन से रेडियो कॉलर हटा दिए गए हैं. कूनो अभ्यारण में अभी कुल 11 चीता बाड़े में हैं, इनमें 6 नर और 5 मादा हैं.
बड़े बाड़े में शिफ्ट हुए चीते: बता दें शनिवार शाम को स्वास्थ परिक्षण करने आई टीम ने पवन नाम के नर चीते को ट्रेंकुलाइज कर बड़े बाड़े में शिफ्ट कर दिया है. उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि प्रारंभिक जांच में पवन चीता पूरी तरह से स्वस्थ पाया गया है, लेकिन अगले स्वास्थ्य परीक्षण तक उसे बड़े बाड़े में ही रखा जाएगा. चीतों के स्वास्थ परिक्षण की जानकारी कूनो नेशनल पार्क के डीएफओ प्रकाश वर्मा ने रविवार को प्रेस नोट जारी करके दी है.
6 चीतों के कॉलर आईडी निकाले गए:बताया जा रहा है कि कूनो नेशनल पार्क के बड़े बाड़े में 6 नर और पांच मादाओं सहित कुल 11 चीते रह रहे हैं. बाकी 4 चीते खुले जंगल में हैं. जिनका भी एक-एक करके स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा. पवन नाम के चीता सहित कुल 3 चीतों की गर्दन में घाव और इन्फेक्शन होने के बाद दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया के विशेषज्ञों की राय पर कूनो नेशनल पार्क के कुल 6 चीतों के गले से रेडियो कॉलर आईडी को निकाल दिया गया है. जल्द ही अन्य चीतों की रेडियो कॉलर आईडी हटाने का निर्णय भी दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया के चीता विशेषज्ञ ले सकते हैं.
बीते दिनों ओबान चीता के गर्दन पर मिला था गहरा घाव: दरअसल, बीते दिनों एमपी कूनो नेशनल पार्क में 3 चीतों में संक्रमण पाया गया था. जहां चीता ओबान की गर्दन में गहरा घाव पाया गया था. जब वन विभाग के अधिकारियों ने कॉलर ID को हटाया तो उसकी गर्दन पर गहरा घाव मिला था. इस घाव में कीड़े लगे हुए थे. जांच में पाया गया था कि चीता को यह गहरा घाव कॉलर आईडी के चलते हुआ था.