दमोह।पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बजरंग दल को लेकर सोशल मीडिया पर विवादित ट्वीट किया था. पोस्ट को लेकर मचे बवाल के बाद अब दमोह के कोतवाली थाने में पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है. बता दें कि बजरंग दल ने शिकायती आवेदन देकर उन पर केस दर्ज करने की मांग की थी. इसके बाद दमोह एसपी ने मामले की जांच कर मामले का खुलासा किया था. दिग्गी राजा के ट्वीट पर केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने भी निशाना साधा है.
पोस्ट के जरिए बजरंग दल पर साधा निशाना: जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं सियासी पारा चढ़ने लगा है. साथ ही कांग्रेस की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही हैं. इस बार यह मुश्किल पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह के कारण उत्पन्न हुई हैं. दरअसल दिग्विजय सिंह का मामला उस समय सुर्खियों में आया जब उन्होंने जिले के जैन तीर्थ क्षेत्र कुंडलपुर के संबंध में एक भ्रामक ट्वीट करके बजरंग दल पर निशाना साधा था.
दिग्विजय सिंह का भ्रामक ट्वीट: उसके बाद दिगंबर जैन पंचायत, कुंडलपुर कमेटी एवं बजरंग दल ने संयुक्त रूप से एक प्रेस वार्ता कर मीडिया के समक्ष यह खुलासा किया था कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने जो ट्वीट किया है वह भ्रामक एवं सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाला है. इसके पूर्व दिग्विजय सिंह के ट्वीट के कुछ समय बाद ही दमोह एसपी सुनील तिवारी ने उनके ट्वीट को री ट्वीट करते हुए लिखा कि इसकी जांच कराई गई है. कुंडलपुर में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है यह जानकारी असत्य और भ्रामक है.