भोपाल: मध्य प्रदेश की विधानसभा में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कांग्रेस के हंगामे और विरोध के बीच वर्ष 2022-23 का बजट (बजट (MP Budget 2022) के बाद पेश किया. इस बजट में आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश बनाने का संदेश देने के साथ कोई नया कर नहीं लगाया गया है. वित्त मंत्री देवड़ा के बजट पेश करने के साथ ही कांग्रेस के विधायकों ने नारेबाजी शुरू कर दी, मगर वे नहीं रुके. इस बजट में सरकार ने जहां रोजगार पर खास जोर दिया है तो वहीं गांव, गरीब और विकास उसकी प्राथमिकता में नजर आ रहा है.
बजट के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वित्तमंत्री को बधाई देते हुए अपने संदेश में कहा कि मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री श्री @JagdishDevdaBJP जी को बहुत अच्छा बजट प्रस्तुत करने के लिए मैं बधाई देता हूं. प्रसन्नता की बात यह है कि विपरीत परिस्थितियों में मध्यप्रदेश की विकास दर देश में सबसे ज्यादा रही है. मध्यप्रदेश 19.7% की विकास दर हासिल करने में सफल रहा है. यह प्रदेश के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. यह #AtmaNirbharMP के निर्माण का बजट है. यह बजट केवल अर्थशास्त्रियों और अधिकारियों ने नहीं बनाया, बल्कि जनता के सुझाव के आधार पर भी बनाया गया है.
पढ़ेंः छत्तीसगढ़ बजट 2022-23: सरकारी कर्मचारियों को तोहफा, पुरानी पेंशन योजना फिर से बहाल
गौरतलब है कि सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के मुताबिक, 2 मार्च साल 2021 तक मिजोरम 14.07% की उच्चतम विकास दर के साथ टॉप पर था. इसके बाद बिहार 10.47% विकास दर के साथ दूसरे नंबर पर था. तब मध्यप्रदेश की विकास दर 7.5% थी. 2012-19 की अवधि के दौरान, मिजोरम की औसत वृद्धि दर 12.56% रही इसके बाद त्रिपुरा (9.94%) और गुजरात (9.83%) का था. वित्तीय वर्ष 2013 और 2019 के बीच छह राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में प्रति वर्ष औसतन 8 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई थी जिसमें मध्यप्रदेश शामिल नहीं था. हालांकि तब भी मध्यप्रदेश की विकास दर भारत के औसत विकास दर 6.95 प्रतिशत की तुलना में तेज थी. कोरोना से प्रभावित वित्तीय वर्ष 2020-21 में जहां राष्ट्रीय स्तर पर सकल घरेलू उत्पाद घटकर (-) 7.5 फीसदी हो गई. वहीं, बिहार में अर्थव्यवस्था की विकास दर 2.5 फीसदी तो गुजरात की 1.6% और राजस्थान की एक प्रतिशत रही. ऐसे में मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का 19.7% की विकास दर हासिल करने का दावा चौंकाने वाला है.
देवड़ा ने दो लाख 79 हजार 237 करोड़ का बजट पेष करते हुए प्रदेश में कोई नया कर नहीं लगाया. प्रदेश में इस साल 13 हजार शिक्षकों की भर्तियां होंगी. एमबीबीएस और नर्सिंग की सीटें बढ़ेंगी. प्रदेश में 217 इलेक्ट्रानिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन बनेंगे जिनमें भोपाल, इंदौर, जबलपुर शामिल हैं. उन्होंने आगे कहा कि भोपाल के बगरोदा और बैरसिया में उद्योग पार्क बनेंगे. स्पोर्ट्स साइंस सेंटर की स्थापना की जाएगी.
राज्य में गायों केा लेकर सरकार ने नई योजना बनाई है. इसका ब्यौरा देते हुए देवड़ा ने बताया, गायों की सेवा के लिए नई योजना शुरू की जाएगी, यह योजना जनजाति विकास निगम बनेगा. इसके अलावा दुग्ध उत्पादक योजना भी शुरू की जा रही है. राज्य में नए सोलर संयंत्र भी स्थापित किए जाने है. इसका जिक्र करते हुए देवड़ा ने बताया सागर, शाजापुर, उज्जैन में सोलर प्लांट लगेंगे. वहीं 11 नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाएंगे. देवड़ा द्वारा पेश के गए बजट में चाइल्ड बजट भी अलग से लाया गया. यह राज्य सरकार का नवाचार है.
मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने आज विपक्ष के हंगामे के बीच विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए बजट पेश किया. इस बजट की क्या मुख्य बातें पढ़िए: