गोंडा :केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में गुरुवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद अजय टम्टा और सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मीडिया से बातचीत की. सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि धरना दे रहे पहलवानों को न्यायालय और दिल्ली पुलिस की जांच का इंतजार करना चाहिए. कौन क्या कह रहा है, उससे मुझे मतलब नहीं है, मुझे मेरा काम करने दीजिए. जांच में जो भी होगा मैं उसके लिए मैं तैयार हूं. वहीं सांसद अजय टम्टा ने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.
नवाबगंज के नंदिनी नगर में सांसद अजय टम्टा और सांसद बृजभूषण सिंह ने भाजपा सरकार की योजनाओं का बखान किया. सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि पहलवानों का आरोप लगातार जारी है. पहलवान बताएं कि कब हुआ, कहां हुआ, किसके साथ हुआ. सांसद ने कहा कि लगातार 5 महीने से लोग धरना दे रहे हैं. लोगों को न्यायालय और दिल्ली पुलिस की जांच का इंतजार करना चाहिए था. सांसद ने कहा कि जांच में जो भी होगा उसके लिए मैं तैयार हूं. कौन क्या कह रहा है, कहां क्या हो रहा है, इससे मेरा मतलब नहीं है, जो सजा कोर्ट और दिल्ली पुलिस देगी उसके लिए मैं हमेशा तैयार हूं. लोगों से मेरा कोई लेना-देना नहीं है. मुझे मेरा काम करने दीजिए. हाथ जोड़कर विनती है कि मुझसे ऐसे सवाल न कीजिए. बाद में मीडिया के तीखे सवालों से परेशान होकर सांसद उठकर चले गए.