गोंडा :नवाबगंज ब्लॉक में रविवार को डस्टबिन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित किया. छुट्टा जानवरों के मुद्दे पर अपनी ही सरकार पर निशाना साधा. कहा कि हमारी सलाह नहीं मानी गई, छुट्टा जानवर सड़कों पर घूम रहे हैं. हम ज्यादा बोलेंगे तो गड़बड़ हो जाएगा.
रोड पर हो रहा समस्या का समाधान :नवाबगंज ब्लॉक में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि छुट्टा जानवरों पर नियंत्रण के लिए हमने सलाह दी थी. उसे नहीं माना गया. इस समस्या का समाधान रोड पर हो रहा है. मैं सलाह देने गया था, लेकिन मेरी बात नहीं मानी गई. मैं बिना नाम लिए बताना चाहता हूं कि जब मैंने कहा कि मिलकर एक तरीका अपनाइए तो उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं हो पाएगा, फिर हमने कहा कि फिर तो इन पर नियंत्रण भी नहीं हो पाएगा. आठ साल पहले की बात है, उन्हें समाधान का मेरा वाला तरीका पसंद नहीं आया था.
लोग बैल छोड़े तो ठीक, गाय को भी खुला छोड़ दे रहे :कैसरगंज सांसद ने कहा कि बैल के चक्कर में जिस गाय की पूजा होती थी, वह भी आज सड़क पर है. गायों के ब्लेड वाले तार लग जा रहे हैं. इससे घायल होने के बाद इलाज के अभाव में उनकी मौत भी हो जा रही है. बैल और सांड़ लोग छोड़ दें, गाय को क्यों छोड़ रहे हैं. हम आप लोगों से कहना चाहते हैं कि एक-एक गाय जरूर पालिए. बैल का जिस तरह से उपयोग लोग कर रहे रहे हैं, वैसा आप भी करिए.