दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rahul Gandhi Mahu: अंबेडकर की जन्मस्थली से राहुल की हुंकार, बोले मैं RSS और मोदी से नहीं डरता, देखें भाषण की बड़ी बातें - कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पहुंचे महू

इंदौर के महू में राहुल गांधी ने फिर RSS और BJP पर शायराना अंदाज में निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि, मोहब्बत करने वाले किसी से नहीं डरते.डरने वाले कभी मोहब्बत नहीं करते हैं. राहुल गांधी (Rahul Gndhi) ने आरोप लगाया कि, BJP और RSS के लोग संविधान को पीछे से खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं. सामने से ऐसा करने की उनमें हिम्मत नहीं है. ये देश के भीतर और जनता के मन में डर, नफरत और हिंसा का माहौल पैदा करने में जुटे हुए हैं. राहुल गांधी ने कहा कि,

Rahul Gandhi allegation on BJP MP
राहुल गांधी ने RSS और BJP पर साधा निशाना

By

Published : Nov 26, 2022, 10:53 PM IST

इंदौर। राहुल गांधी ने बिजली की आंखमिचौली के बीच अंबेडकर स्मारक पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए. इसके बाद यहां सभा को संबोधित किया. इनके बाद मंच पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge), पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath), दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh), पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) समेत कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे.राहुल गांधी ने कहा कि, भारत जोड़ो यात्रा का लक्ष्य भारत को जोड़ना है. आरएसएस ने देश में हिंसा, नफरत और डर फैला रखा है, आप इनकी और हमारी पॉलिसी देखिए-हमने गरीबों की मदद और देश में भाईचारा लाने के प्रोग्राम बनाए. संवैधानिक संस्थाओं में RSS अपने लोग डाल रहा है. उनका लक्ष्य संविधान को खत्म करना है. ये काम कांग्रेस और हिंदुस्तान की जनता उनको कभी नहीं करने देगी.

राहुल गांधी के भाषण की बड़ी बातें:

- मेरी दादी को 32 गोली लगी थी.

- मेरे पिता को बम से मारा गया.

- मेरे खिलाफ हिंसा की गई.

- मैं आरएसएस से लड़ता हूं, मोदी से लड़ता हूं, लेकिन मेरे दिल में उनके लिए नफरत नहीं है.

-मैं मोदी, शाह और आरएसएस के लोगों से कहता हूं, डर मिटा दो दिल से, नफरत खत्म हो जाएगी.

- मोहब्बत करने वाले किसी से नहीं डरते.

- डरने वाले कभी मोहब्बत नहीं करते.

Bharat Jodo Yatra राहुल गांधी को गरीब महिला ने सुनाई व्यथा- झोपड़ी में परिवार, न बिजली है न पानी

- मैंने अंबेडकर जी की किताब पड़ी, उनके दिल में नफरत नहीं थी.

- बीजेपी के लोग डर फैलाना चाहते हैं.

- छोटे व्यापारी, छोटे बिजनेस को नोटबंदी और जीएसटी से खत्म कर दिया.

- मोदी के हिंदुस्तान में युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा.

- नोटबंदी और जीएसटी से पीएम मोदी और बीजेपी ने हमारे व्यापार को खत्म कर दिया है.

- संविधान की पूंजी खून पसीने से मिली है.

- महू, अंबेडकर, संविधान और तिरंगे की जमीन है.

- राहुल गांधी ने कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को बब्बर शेर कहा.

Bharat Jodo Yatra MP राहुल गांधी का दीवाना, अपने खून से बना डाली तस्वीर, कहा-जान देने को भी तैयार

खड़गे के भाषण की बड़ी बातें:

- आप अपने धर्म, पंत और जाति को अलग रखें, देश को पहले रखें, यही बाबा साहेब अंबेडकर का संदेश है

- हमें लोकतंत्र को बचाना है, नहीं तो हम फिर से गुलाम बन जाएंगे.

- अगर हम संविधान की रक्षा नहीं करेंगे तो फिर से गुलाम हो जाएंगे.

- RSS और BJP के लोग संविधान को खत्म करना चाहते हैें,

- संविधान को बचाने का बीड़ा हमने उठाया है.

- हम एक जुट होकर देश की एकता और संविधान को बचाएंगे.

- बाबा साहेब ने दलित, पिछड़ों और महिलाओं को एक नई दिशा दिखाई है.

- ​​महू की धरती पवित्र धरती है, हम यहां संविधान दिवस मना रहे हैं.

Bharat Jodo yatra MP: भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव हुए यात्रा में शामिल, महू में बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे राहुल गांधी

कमलनाथ के भाषण की बड़ी बातें:

-राहुल गांधी का लक्ष्य है संविधान की रक्षा करना.

-हम सब मिलकर संविधान, देश की संस्कृति और सामाजिक मूल्यों की रक्षा करेंगे.

-बाबा साहेब का बनाया संविधान विश्व में सबसे अच्छा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details