बड़वानी (भाषा-पीटीआई)।मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया. एक झोपड़ी में आग लगने से तीन सगे भाइयों की मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. बड़वानी के पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत ने बताया कि यह घटना मध्य प्रदेश-महाराष्ट्र सीमा पर जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर पाटी पुलिस थानांतर्गत बोरकुंड ग्राम में हुई और इस घटना में चार बकरियां और एक बैल भी जल गये. उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान तीन सगे भाइयों मुकेश (10), राकेश (8) और आकेश (6) के रूप में की गई है.
माता-पिता के सामने जल गए बच्चे:पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत ने बताया कि ''बड़वानी जिले में सोमवार को झोपड़ी में आग लगने से 6 से 10 साल की उम्र के तीन बच्चों की मौत हो गई. हादसे के वक्त बच्चों के माता-पिता घर के पास कुआं खोद रहे थे. धुएं का गुबार उठता देख माता-पिता झोपड़ी के पास पहुंचे, लेकिन तब तक उनकी झोपड़ी आग की लपटों से घिर चुकी थी.'' गहलोत ने बताया कि ''माता-पिता ने आग बुझाने का प्रयास भी किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और तीनों बच्चों की झुलसकर मौत हो गई.'' उन्होंने कहा कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है. पुलिस को आशंका है कि चूल्हे की अंगार से झोपड़ी में आग लगी होगी.