टीकमगढ़। चुनावी साल में चुनावी बयान और आरोप-प्रत्यारोप का दौर होना आम बात है. सभी राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ताओं से लेकर कद्दावर नेता एक-दूसरे पर टीका टिप्पणीकरने में पीछे नहीं रहते हैं. अब ऐसे ही कुछ हालात मध्यप्रदेश में भी नजर आ रहे हैं. साल 2023 में भी एमपी में विधानसभा चुनाव हैं. चुनाव में अपनी जीत पक्की करने बीजेपी और कांग्रेस अभी से एड़ी चोटी का जोर लगा रहा हैं. इसी क्रम में कांग्रेस से प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिला पहुंचे. जहां उन्होंने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमकर हमला बोला.
सिंधिया कोई बड़ी तोप नहीं:टीकमगढ़ पहुंचे कमलनाथ ने रेस्ट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जहां मीडिया के सवालों के जवाब में कमलनाथ ने कहा कि सिंधिया कोई बड़ी तोप नहीं हैं. दरअसल, एक पत्रकार ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष से विधानसभा चुनाव जीतने की रणनीति पर सवाल करते हुए सिंधिया का जिक्र किया. पत्रकार ने कहा कि साल 2018 के चुनाव में कांग्रेस के पास सिंधिया थे, जिनके दम पर पार्टी को प्रदेश में जीत मिली थी, वहीं अब बगैर सिंधिया के पार्टी की क्या रणनीति रहेगी. इस सवाल पर जवाब देते हुए कमलनाथ ने कहा कि हमें किसी सिंधिया की जरूरत नहीं. अगर सिंधिया थे तो ग्वालियर और मुरैना का महापौर बीजेपी क्यों हारी. कमलनाथ ने कहा कि सिंधिया इतनी बड़ी तोप नहीं हैं.