छतरपुर। बागेश्वर धाम से एक नाबालिक लड़की के लापता होने का मामला सामने आया है. नाबालिक की उम्र 12 वर्ष की है और वह अपने माता पिता के साथ बिहार के नालंदा जिले से आई हुई थी. लड़की पिछले तीन दिनों से धाम के परिक्रमा मार्ग से लापता है. बेटी के लापता होने से माता-पिता बेहद परेशान हैं. उन्होंने एसपी से मदद की गुहार लगाई है.
बेटी के इलाज के लिए बागेश्वर धाम आया था परिवार: जानकारी के अनुसार संतोष पांडे एवं सोभा पांडे अपनी बेटी के साथ बागेश्वर धाम आए हुए थे. संतोष पांडे ने बताया कि ''उन्हें अपनी बेटी पर प्रेत बाधा होने की शंका थी, जिसके चलते वह धाम आए थे. 27 अगस्त की दोपहर उनका परिवार धाम पहुंच गया था, दो दिनों तक वह धाम में रहे और बाबा के दरबार में भी शामिल हुए. लेकिन 29 अगस्त को प्रेत दरबार में जाने के लिए सेवादारों ने मेरी बेटी को अन्य लोगों के साथ आगे कर दिया और हमे पीछे रहने को कहा. लेकिन कुछ देर बाद जैसे ही प्रेत बाधा से ग्रसित लोगों के परिक्रमा खत्म हुए तो हमारी बेटी हमें नहीं दिखी. हम लोगों ने आसपास ढूंढा लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला.''
स्थानीय पुलिस ने नहीं दिखाई तत्परता:संतोष पांडे एवं सोभा पांडे अपनी बेटी के लापता हो जाने के बाद स्थानीय बमीठा थाने पहुंचे. वहां जाकर बेटी को खोजने के लिए एक आवेदन दिया और पुलिस से बेटी को ढूंढने के लिए मदद मांगी. पीड़ित परिवार का आरोप है कि ''उनकी बेटी को लापता हुए 3 दिन हो गए हैं लेकिन स्थानीय पुलिस ने उसे तलाशने में न तो हमारी मदद की ओर न ही कोई सार्थक प्रयास किया है.'' यही वजह है की संतोष पांडे और शोभा पांडे ने एसपी ऑफिस पहुंचकर एक आवेदन देते हुए अपनी बेटी को खोजने के लिए एसपी अमित सांघी से गुहार लगाई है.