मुंबई :मुंबई के एक बांद्रा स्थित माउंट मैरी चर्च को एक धमकी भरा ई-मेल मिला है. ई-मेल में लिखा था कि लश्कर-ए-तैयबा नाम का आतंकी संगठन माउंट मैरी चर्च पर आतंकी हमला करने वाला है. मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 505 (3) के तहत मामला दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बांद्रा में चर्च को मिला लश्कर-ए-तैयबा का धमकी भरा ईमेल, जांच जारी
मुंबई के बांद्रा स्थित माउंट मैरी चर्च पर आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की ओर से धमकी किए जाने का ई-मेल भेजा गया है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रह है.
इस संबंध में मुंबई पुलिस ने बताया कि इस ईमेल के बाद और ईमेल मिला है. जिसमें दावा किया गया है कि वो एक बच्चे की मां है. महिला ने बताया कि जो पहले ई-मेल आया था (धमकी वाला) वो उसके बेटे ने किया था. डीसीपी पारस्कर ने आगे बताया कि उस ईमेल में उसकी मां ने माफ़ी मांगी है. महिला ने उस ई-मेल में यह बताया है कि उसके बच्चे की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. जिसकी वजह से उसने इस तरह का ई-मेल किया. बता दें कि मुंबई पुलिस ने कहा है कि नए साल के मौके पर इस तरह के ई-मेल से पुलिस महकमा काफी अलर्ट है.
ये भी पढ़ें - ISRO के छात्र ने तेलंगाना के छात्रों पर किडनैपिंग की धमकी देने का लगाया आरोप