दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मां ने बच्ची को अस्पताल की तीसरी मंजिल से फेंका, गिरफ्तार - बेटी को तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया

अहमदाबाद सिविल अस्पताल में भर्ती एक मां ने अपनी तीन महीने की बच्ची को तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया (Mother throws baby from third floor of hospital in Ahmedabad). फिर घटना को छुपाने के लिए नाटक किया कि बेटी खो गई है. हालांकि अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज की जांच से सारा सच सामने आ गया.

Mother throws baby
बच्ची को अस्पताल की तीसरी मंजिल से फेंका

By

Published : Jan 2, 2023, 3:31 PM IST

Updated : Jan 2, 2023, 8:46 PM IST

देखिए वीडियो

अहमदाबाद :अहमदाबाद में तीन महीने की बच्ची को अस्पताल की तीसरी मंजिल से फेंकने के मामले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है. महिला का कहना है कि वह बच्ची की बीमारी से तंग आ गई थी इसलिए ये कदम उठाया (Mother throws baby from third floor of hospital in Ahmedabad).

एक जनवरी की सुबह 05:00 बजे शिकायतकर्ता आसिफ मिया मालेक अस्पताल के बाहर प्रतीक्षालय में सो रहा था. उस समय उनकी पत्नी फरजानाबानू उनके पास आई और कहा कि बेटी नहीं मिल रही है. फिर उन्होंने बेटी तलाश की और नहीं मिलने पर पुलिस को फोन किया. जिसके बाद अस्पताल के वार्ड की सुरक्षा टीम को इसकी जानकारी दी. सी-3 वार्ड की लॉबी में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच के दौरान अस्पताल स्टाफ और पुलिस ने फरजानाबानू को अपनी बेटी सुबह करीब साढ़े चार बजे वार्ड से बाहर ले जाते देखा. वह थोड़ी देर के लिए एक खंभे के पास खड़ी रही बाद में खाली हाथ वार्ड में लौट आई. फरजानाबानू ने 5 अक्टूबर, 2022 को आनंद जिले के उत्तरसंडा के एक अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया था.

बच्ची की बीमारी के चलते किया ऐसा :अस्पताल के सुरक्षा कर्मियों ने चेक किया तो उन्हें बच्चे का शव मिला. पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी महिला ने बताया कि वह बच्ची की बीमारी से तंग आ गई थी, जिसके चलते उसने इतना बड़ा कदम उठाया. जन्म के बाद, बच्चे को 15 दिनों के लिए वड़ोदरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, फिर 14 दिसंबर को परिवार ने देखा कि पेट पर आंत बढ़ गई और नादियाड डॉक्टर की सिफारिश पर शिशु को अहमदाबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

इस पूरे मामले में आसिफ मिया ने अपनी पत्नी फरजानाबानू के खिलाफ अपनी बेटी की हत्या की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस निरीक्षक के.डी. जडेजा ने कहा कि शिकायतकर्ता से भी पूछताछ की जा रही है.

पढ़ें- कर्नाटक : मां ने बेटे को चौथी मंजिल से नीचे फेंका, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

Last Updated : Jan 2, 2023, 8:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details