दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कलियुगी बेटे ने बुजुर्ग मां को भूखा प्यासा घर में किया कैद - Son imprisoned elderly mother at home

गाजियाबाद के लोनी इलाके से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है. एक कलियुगी बेटा अपनी बुजुर्ग मां को घर में कैद कर जंजीर में बांध कर चला गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

son
son

By

Published : Oct 25, 2021, 4:45 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : लोनी इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना दिल झकझोर देने वाली है. एक बुजुर्ग महिला घर में कैद है. दरवाजे पर ताला लगा हुआ है और जंजीर भी बांधी गई है. बुजुर्ग महिला भूखी प्यासी खुद को बाहर निकालने की गुहार लगा रही है. बुजुर्ग महिला का कहना है कि उनके बड़े बेटे ने उनको घर में कैद कर दिया है. स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से ताला तोड़कर बुजुर्ग महिला को बाहर निकाला गया.

मामला लोनी के लक्ष्मी गार्डन इलाके की है. वीडियो दो दिन पुराना है. लोगों ने इलाके के घर में से चीखने चिल्लाने की आवाज सुनी. इसके बाद घर के अंदर झांक कर देखा तो एक बुजुर्ग महिला अंदर से बाहर देखने की कोशिश कर रही थी. दरवाजे के झरोखे में से बुजुर्ग महिला की चीख पुकार लोगों ने सुनी तो जानकारी जुटाई. कुछ लोग वीडियो भी बनाने लगे और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

बेटे ने बुजुर्ग मां को भूखा प्यासा घर में किया कैद

वीडियो में महिला को घर में कैद देखा जा सकता है. दरवाजे पर जंजीर और ताला लगा हुआ है. बुजुर्ग महिला ने बताया कि उनके छोटे बेटे की कुछ समय पहले मृत्यु हो गई थी. जिसके बाद पूरी जिम्मेदारी बड़े बेटे को संभालनी थी. बुजुर्ग महिला ने बताया कि उनके बड़े बेटे ने उनको घर में बंद कर दिया है. क्योंकि वह उनकी देखभाल नहीं करना चाहता था. उनका बड़ा बेटा दिल्ली में रहता है. मौके पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को बुलाया. जिसके बाद ताला तोड़कर बुजुर्ग महिला को बाहर निकाला गया. अभी तक महिला की तरफ से औपचारिक रूप से कोई शिकायत नहीं दी गई है. लेकिन पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

समाजसेवीका भावना बिष्ट ने की मदद.

वहीं इस मामले में समाजसेवीका भावना बिष्ट ने बताया कि वह मौके पर पहुंचकर लोगों और पुलिस की मदद से बुजुर्ग महिला को बाहर निकाला गया. उन्होंने आरोप लगाया कि महिला का बेटा मारपीट भी करता है. जिसके बारे में पुलिस को अवगत कराया गया है. फिलहाल एसपी देहात इरज राजा ने कहा है कि जांच पड़ताल की जा रही है.

पढ़ेंःगुजरात में डिफेंस एक्स्पो में रक्षा अनसुंधान एवं विकास में उपलब्धि दिखाएगा भारत

ABOUT THE AUTHOR

...view details