शिमला :कहते हैं कि भगवान के घर देर है, अंधेर नहीं. यह कहावत हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर के ज्याणा गांव की रहने वाली मां और बेटी पर सटीक बैठती है. दरअसल इन दोनों मां-बेटी की एक साथ ही सरकारी नौकरी लगी है.
मां और बेटी की इस उपलब्धि की पूरे क्षेत्र में चर्चा है. जानकारी के मुताबिक जिले की नारा पंचायत के ज्याणा गांव में मां और बेटी की एक साथ सरकारी नौकरी की शुरूआत करने जा रही हैं.
रीता, पत्नी सुनील कुमार की नियुक्ति शिक्षा विभाग में टीजीटी आर्ट्स के तौर पर हुई है. वहीं, बेटी शिवानी चौहान आईटीबीपी में अपनी सेवाएं देंगी.
पढ़ें: नारी तू नारायणी : पहले खुद बनी स्वावलंबी, फिर महिलाओं को दिया रोजगार
फौज में सेवाएं दे चुके हैं शिवानी के दादा
जानकारी के अनुसार शिवानी चौहान ने बीएससी किया है. शिवानी बीएड अंतिम सेमेस्टर की छात्रा है. आपको बता दें कि शिवानी चौहान के दादा भी आर्मी में रहे हैं. ऐसे में देश सेवा का जज्बा शिवानी चौहान को अपने दादा से मिला.
आईटीबीपी की भर्ती में हिमाचल प्रदेश से सामान्य वर्ग के लिए एक ही पद था. जिस पर शिवानी की तैनाती हुई है.
हमीरपुर में ही पूरी की अपनी शिक्षा
शिवानी की प्रारंभिक शिक्षा आकाश मॉडल स्कूल लहड़ा, और बीएससी नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेमोरियल स्मारक महाविद्यालय हमीरपुर से पूरी की है. हमीरपुर को वीर भूमि के नाम से जाना जाता है.
यहां पर हर घर का कोई न कोई सदस्य सेना से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़ा है. वहीं, अब बेटियां भी देश के रक्षा के लिए आगे आने लगी हैं.
पढ़ें:शिमलाः होर्डिंग साइट नीलाम करेगा नगर निगम, तीन करोड़ की होगी आमदनी