दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Chardham Yatra: 18.49 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए चारों धामों के दर्शन, अब तक 152 की मौत - Uttarakhand Chardham Yatra

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. अभी तक 18 लाथ 49 हजार 336 श्रद्धालु चारधाम के दर्शन कर चुके हैं. केदारनाथ धाम की यात्रा ने तो सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं. पहली बार केदारनाथ धाम में एक महीने में 6 लाख से ज्यादा तीर्थ यात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन किए हैं.

Chardham Yatra 2022
उत्तराखंड चारधाम यात्रा

By

Published : Jun 10, 2022, 9:24 PM IST

रुद्रप्रयागःउत्तराखंड में चारधाम यात्रा (Chardham Yatra 2022) में श्रद्धालुओं की संख्या रिकॉर्ड तोड़ रही है. बीती 3 मई से चारधाम यात्रा शुरू हुई थी. आंकड़ों पर नजर डालें तो अभी तक 18 लाथ 49 हजार 336 श्रद्धालु चारधाम के दर्शन कर चुके हैं. सबसे ज्यादा श्रद्धालु बदरीनाथ धाम में पहुंचे हैं. जहां अभी तक 6 लाख 27 हजार 843 तीर्थयात्री बदरी विशाल का आशीर्वाद ले चुके हैं. वहीं, चारधामों में अबतक 152 यात्रियों की मौत हो चुकी है.

केदारनाथ और बदरीनाथ में यात्रियों की संख्याः केदारनाथ में 6 मई से अभी तक 6,21,113 तीर्थ यात्री दर्शन कर चुके हैं. तो वहीं, आज शाम (10 जून) चार बजे तक 17,283 तीर्थ यात्री बाबा केदार का आशीर्वाद ले चुके हैं. उधर, बदरीनाथ धाम में 8 मई से अभी तक 6,27,843 यात्री बदरी विशाल के दर्शन कर चुके हैं. बुधवार को शाम 4 बजे तक 18,148 श्रद्धालु दर्शन कर चुके है. ऐसे में बदरीनाथ और केदारनाथ पहुंचने वाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या 1,248,956 पहुंच गई है. वहीं, बदरीनाथ में 34 जबकि केदारनाथ में 69 श्रद्धालुओं की मौत हुई है.

चारधाम आने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा.

गंगोत्री और यमुनोत्री में यात्रियों की संख्याः गंगोत्री धाम में 3 मई यात्रा शुरू होने से आज तक 3,42,550 और यमुनोत्री धाम में 2,57,830 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. आज गुरुवार की बात करें तो गंगोत्री में 8,641 और यमुनोत्री में 6,782 तीर्थ यात्रियों ने मत्था टेका. ऐसे में गंगोत्री और यमुनोत्री धाम पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या 600,380 पहुंच गई है. उधर, बीते 22 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट खुले थे. अभी तक 55,764 श्रद्धालु गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में मत्था टेक चुके हैं. वहीं, गंगोत्री धाम में 12 और यमुनोत्री में 37 श्रद्धालुओं की मौत हुई है.

यात्रा के दौरान तीर्थयात्री बरतें सावधानीःकेदारनाथ धाम की यात्रा काफी कठिन है. यहां खड़ी चढ़ाई चढ़कर पहुंचना पड़ता है. पहाड़ों में यात्रा करने वाले तीर्थ यात्रियों को खास ध्यान रखने की जरूरत है. पैदल चलते समय सांस लेने की दिक्कत होती है. हाई एल्टीट्यूड में आने पर ऑक्सीजन की प्रॉब्लम होने लगती है, ऐसे में हार्ट अटैक जैसी घटनाएं घट जाती है. तीर्थयात्रियों को पैदल यात्रा शुरू करने से पहले अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवा लेने की हिदायत दी जा रही है. यात्रियों से हृदय रोगों के मरीजों को जोखिम न लेने की अपील की जा रही है. साथ ही उन्हें रुक-रुककर सफर करने को कहा जा रहा है.
पढ़ें-CM पुष्कर सिंह धामी ने दिए पार्टी कार्यकर्ताओं को दायित्व बांटने के संकेत, कांग्रेस ने दी नसीहत

चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरीःचारधाम यात्रा में बढ़ते श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए अब बिना रजिस्ट्रेशन (Chardham registration 2022) के यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को रोकने का आदेश जारी किया गया है. जिसके तहत अब यात्रा मार्गों पर बने चेक पोस्टों पर पुलिस यात्रियों का रजिस्ट्रेशन चेक कर रही है. वहीं, जिन्होंने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, उनको वापस भेजा जा रहा है. इस बेवसाइट https://registrationandtouristcare.uk.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

यात्रियों से नियमों को पालन करने की अपील:चारधाम यात्रा के लिए जाने वाले यात्रियों की सुरक्षा के लिए पुलिस पूरी तरह से गंभीर नजर आ रही है. खासकर मुनिकीरेती क्षेत्र में बदीरनाथ और गंगोत्री नेशनल हाईवे पर ओवरलोडिंग को लेकर न सिर्फ यात्री वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है बल्कि यात्रियों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश और एहतियात से अवगत कराते हुए सुरक्षित यात्रा के प्रति जागरूक किया जा रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिसकर्मी हर यात्री वाहन की चेकिंग के साथ सवार तीर्थयात्रियों को यह भी बता रहे हैं कि चालक को आराम देना है और नियमित सफर नहीं कराना है. सुरक्षा और स्वास्थ्य समेत अन्य किसी भी दिक्कत के लिए आपात 112 नंबर पर कॉल कर मदद हासिल की जा सकती है. पर्वतीय मार्ग पर वाहन में निर्धारित सवारी क्षमता का उल्लंघन करना अपराध है. पुलिसकर्मी यात्रियों से सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देश को पालन करने की अपील कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details