पटनाः बिहार का ऐतिहासिक गांधी मैदान फिर से ऐतिहासिक कार्यक्रम का साक्षी बनने जा रहा है. 2 नवंबर को सबसे बड़ा नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित होने जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रदेश के 120336 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. इसके बाद संबंधित विद्यालयों में योगदान करने के लिए निर्देशित किया जाएगा. गांधी मैदान में बिहार के विभिन्न जिलों से 25000 शिक्षक पहुंच रहे हैं. इनमें से 500 को मुख्यमंत्री अपने हाथों से नियुक्ति पत्र सौपेंगे.
गांधी मैदान में भव्य तैयारीःनियुक्ति पत्र वितरण समारोह को लेकर गांधी मैदान में भव्य तैयारी की गई है. पश्चिम की ओर से आधे गांधी मैदान को घेर कर बैरिकेडिंग कर दी गई है. विभिन्न जिलों से शिक्षक जब पटना शहर के बॉर्डर पर पहुंचेंगे. इसके बाद ट्रैफिक पुलिस के माध्यम से एस्कॉर्ट कर गांधी मैदान तक लाया जाएगा. इसके लिए शहर में काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.
वीडियोग्राफी नहीं करेंगे शिक्षकः कार्यक्रम को लेकर शिक्षकों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने साथ कोई खाने-पीने की वस्तु लेकर नहीं आएंगे. उन्हें सिर्फ अपना औपबंधिक नियुक्ति पत्र और आधार कार्ड साथ लेकर आना है. शिक्षकों के खाने पीने से लेकर यूरिनल तक की पर्याप्त व्यवस्थाएं गांधी मैदान में की गई है. सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि कार्यक्रम के दौरान कोई भी शिक्षक मोबाइल से वीडियोग्राफी नहीं करेंगे और साइलेंट मोड में मोबाइल कर अपने पॉकेट में ही रखेंगे.
बड़े-बड़े बनाए गए पंडालः विभिन्न जिलों से आए हुए शिक्षक अपने गैलरी में बैठेंगे. फोटोग्राफी उन्हें विभाग की ओर से उपलब्ध करा दी जाएगी. कार्यक्रम को लेकर भव्य तरीके से तीन बड़े-बड़े पंडाल बनाए गए हैं. इसमें शिक्षकों के बैठने के लिए पर्याप्त संख्या में कुर्सी लगाई गई है. शिक्षकों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसकी पूरी व्यवस्था की गई है.