लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी संगठन और उत्तर प्रदेश की सरकार में अगस्त 2023 बड़ा परिवर्तन वाला रहेगा. लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर यह महीना महत्वपूर्ण होने जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, आयोगों और बोर्डों में करीब 75 रिक्त पदों को भरा जाएगा. इसके साथ ही भाजपा में जिला अध्यक्षों की नई नियुक्तियां होंगी. साथ ही 15 अगस्त तक उत्तर प्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार भी संभव है.
अगस्त महीने से लोकसभा चुनाव के बीच केवल 6 महीने का समय बचा हुआ है. ऐसे में जनता के बीच में संदेश देने के लिए समय बहुत कम है. भारतीय जनता पार्टी संगठन और उत्तर प्रदेश की सरकार के लिए इसी वजह से अगस्त का महीना बहुत महत्वपूर्ण हो चला है. इस महीने में अनेक महत्वपूर्ण परिवर्तन होने हैं. जिनका लोकसभा चुनाव को लेकर दूरगामी असर देखने को मिल सकता है. माना जा रहा है कि यह परिवर्तन सरकार और संगठन दोनों के स्तर पर होंगे. जिसमें न केवल जातियों के बीच बल्कि मतदाताओं के बड़े वर्गों को लुभाने का प्रयास किया जाएगा. मंत्रिमंडल का विस्तार, भारतीय जनता पार्टी संगठन में जिलों में टीम का गठन और इसके अलावा बोर्डों और आयोगों में पदाधिकारियों की नियुक्ति पर बड़े फैसले किए जा सकते हैं. जिसको लेकर अंदरखाने में जोरदार तैयारियां की जा रही हैं.