लोकसभा और राज्यसभा कल तक के लिए स्थगित कर दी गई. अब दोनों सदनों की अगली कार्यवाही कल (9 अगस्त) सुबह 11 बजे से होगी.
No Confidence Motion In Loksabha: लोकसभा और राज्यसभा कल तक के लिए स्थगित - loksabha RajyaSabha
18:05 August 08
दोनों सदन कल तक के लिए स्थगित
17:30 August 08
लोकसभा में मनीष तिवारी ने कहा-...तो इसका असर पूरे पूर्वोत्तर पर है
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा, ''जब किसी पूर्वोत्तर राज्य में कोई अशांति होती है तो इसका असर पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र और देश पर पड़ता है."
16:33 August 08
भारत के खिलाफ काम कर रहा विपक्ष : रिजिजू
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता किरण रिजिजू ने कहा कि गठबंधन को I.N.D.I.A नाम देने से कुछ नहीं होगा, जबकि आप वास्तव में भारत के खिलाफ काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 2014 से पहले, पूर्वोत्तर के कई लोगों को दिल्ली और देश के अन्य प्रमुख शहरों में नस्लीय भेदभाव और अत्याचार का सामना करना पड़ा था. 2014 के बाद हालात बदले और आजादी के बाद पहली बार गुवाहाटी में डीजीपी कॉन्फ्रेंस हुई. इस बैठक के दौरान, पीएम ने निर्देश दिया कि पुलिस को पूर्वोत्तर के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए.
16:31 August 08
भारतीय प्रबंधन संस्थान (संशोधन) विधेयक, 2023 पारित
राज्यसभा ने भारतीय प्रबंधन संस्थान अधिनियम, 2017 में संशोधन के लिए भारतीय प्रबंधन संस्थान (संशोधन) विधेयक, 2023 पारित किया. इससे पहले, विधेयक 4 अगस्त को लोकसभा द्वारा पारित किया गया था.
16:08 August 08
अविश्वास प्रस्ताव पर बीजद ने दिया असर्मथन
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा पर बीजेडी सांसद पिनाकी मिश्रा ने कहा, "मैं आज केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन नहीं कर सकता, भले ही हम एक राजनीतिक दल के रूप में भाजपा के खिलाफ हैं...मैं केंद्र सरकार द्वारा ओडिशा के लिए किए गए कई कामों के लिए आभारी हूं." इसीलिए, किसी भी स्थिति में, मैं आज कांग्रेस पार्टी द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करने के लिए अपनी पार्टी और नेता की ओर से असमर्थ हूं." बीजेडी सांसद ने कहा, "...मेरा हमेशा से मानना रहा है कि कांग्रेस पार्टी जीत के जबड़े से हार छीनने में माहिर है. वे अपना चेहरा बिगाड़ने के लिए अपनी नाक काटने में भी बहुत माहिर हैं. वे जानते हैं कि हर बार पीएम इस सदन के पटल पर बोलने के लिए उठे हैं, उन्होंने कांग्रेस पार्टी को बहुत मुश्किल में डाल दिया है...यह सामान्य ज्ञान, तर्क, राजनीतिक समझ को खारिज करता है. इस देश के लोग तय करेंगे कि क्या प्रधानमंत्री ने न बोलने का जो विकल्प चुना है, वो सही था या गलत. आपको मामले को लोगों के पास ले जाना होगा..."
15:08 August 08
लोकसभा में डिंपल यादव का भाजपा पर हमला
लोकसभा में सपा की सांसद डिंपल यादव ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लिया. उन्होंने कहा कि आठ अगस्त 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत हुई थी. आज भी आठ अगस्त है. मैं भाजपाइयों से कहना चाहती हूं कि देश को बांटना बंद करें. उन्होंने कहा, "मणिपुर की घटना बहुत संवेदनशील है. सरकार इस मामले में बहुत असंवेदनशील रही है. यह एक अहंकारी सरकार है. यह मानवाधिकारों का पूरी तरह से उल्लंघन था. हिंसा के लिए महिलाओं को साधन के रूप में इस्तेमाल करना लोकतंत्र में अस्वीकार्य है...यह एक राज्य-प्रायोजित जातीय हिंसा थी..."
14:15 August 08
टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने कहा, यह सरकार निर्दयी लोगों की सरकार है
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने कहा, 'यह सरकार निर्दयी लोगों की सरकार है. ये किसी भी अनुरोध पर पश्चिम बंगाल में प्रतिनिधिमंडल भेज रहे हैं. लेकिन एक भी प्रतिनिधिमंडल मणिपुर नहीं गया है जहां हमारे भाई-बहन मर रहे हैं. आपको कोई दया नहीं है और वह इसीलिए आप अन्य पार्टियों की तरह मणिपुर नहीं गए.'
13:21 August 08
न्यूजक्लिक पर कांग्रेस को क्या परेशानी है: निशिकांत दुबे
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी को न्यूजक्लिक के खिलाफ की गई कार्रवाई से परेशानी है. कांग्रेस का न्यूजक्लिक से क्या रिश्ता है. भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा 'मोदी' उपनाम टिप्पणी मामले में राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने का मुद्दा उठाया, जिसके बाद उनकी सदस्यता बहाल कर दी गई. उन्होंने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट ने कोई फैसला नहीं दिया है. उसने स्थगन आदेश दिया है. वह कह रहे हैं कि वह माफी नहीं मांगेंगे. दूसरी बात, वह कहते हैं 'मैं सावरकर नहीं हूं.- आप कभी सावरकर नहीं हो सकते.' उन्होंने कहा, 'यह अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है. यह क्यों लाया गया है? सोनिया जी (गांधी) यहां बैठी हैं. मुझे लगता है कि उन्हें दो काम करने होंगे - बेटे को सेट करना है और दामाद को भेंट करना है. यही इस प्रस्ताव का आधार है.'
13:14 August 08
नाम इंडिया लेकिन एक- दूसरे में लड़ाई: निशिकांत दुबे
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने विपक्षी गठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि नाम इंडिया (I.N.D.I.A.) है लेकिन इसमें शामिल सभी दलों की आपस में लड़ाई है. लालू यादव को जेल जेडीयू ने भेजा. टीएमसी का विरोध कांग्रेस से होना चाहिए.
13:05 August 08
राहुल गांधी कभी सावरकर नहीं हो सकते हैं: निशिकांत दुबे
अविश्वास प्रस्ताव का विरोध करते हुए निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राष्ट्रवाद की बात ना करें. राहुल गांधी कभी सावरकर नहीं हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि ये अविश्वास प्रस्ताव नहीं है बल्कि विपक्षी एकता की परीक्षा है.
12:55 August 08
लोकसभा में विपक्षी सांसदों का हंगामा
लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने एक बार फिर हंगामा करना शुरू कर दिया है. अविश्वास प्रस्ताव पर गौरव गोगोई के बोलने के बाद जैसे ही बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने बोलना शुरू किया विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी की. लोकसभा टीवी को लेकर विपक्षी दलों के सांसदों ने आपत्ति जताई. इसपर लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि टीवी का कंट्रोल अध्यक्ष के पास नहीं होता है.
12:34 August 08
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने अविश्वास प्रस्ताव का विरोध किया
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने अविश्वास प्रस्ताव का विरोध किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के बोलेंगे की उम्मीद थी लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. अब विपक्ष का कोई भी व्यक्ति नहीं बोल पाएगा.
12:29 August 08
मणिपुर में हालात सामान्य नहीं हैः गोगोई
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, 'प्रधानमंत्री को यह स्वीकार करना होगा कि उनकी डबल इंजन सरकार, मणिपुर में उनकी सरकार विफल रही है. यही कारण है कि मणिपुर में 150 लोगों की मौत हो गई, लगभग 5000 घर जला दिए गए, लगभग 60,000 लोग राहत शिविरों में हैं और आसपास हैं. 6500 एफआईआर दर्ज की गई हैं. राज्य के सीएम, जिन्हें बातचीत का, शांति और सद्भाव का माहौल बनाना चाहिए था, उन्होंने पिछले 2-3 दिनों में भड़काऊ कदम उठाए हैं जिससे समाज में तनाव पैदा हो गया है.'
12:14 August 08
मणिपुर में आग, भारत में आग: कांग्रेस
अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए गौरव गोगोई ने कहा कि मणिपुर में आग का मतलब है कि भारत में आग. अगर वीडियो वायरल नहीं हुआ होता तो किसी को वहां की घटना की भनक नहीं लगती. कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, 'पीएम ने संसद में न बोलने का मौन व्रत ले रखा है. इसलिए, हमें उनकी चुप्पी तोड़ने के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाना पड़ा. हमारे पास उनसे तीन सवाल हैं - 1. वह आज तक मणिपुर क्यों नहीं गए? 2. आख़िरकार मणिपुर पर बोलने में लगभग 80 दिन क्यों लग गए और जब उन्होंने बात की तो सिर्फ़ 30 सेकंड के लिए? 3. अब तक मणिपुर के मुख्यमंत्री को बर्खास्त क्यों नहीं किया?
12:06 August 08
अविश्वास प्रस्ताव पर गौरव गोगोई ने चर्चा शुरू की
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू की. उन्होंने कहा, 'हम अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए मजबूर हैं. यह कभी भी संख्या के बारे में नहीं था बल्कि मणिपुर के लिए न्याय के बारे में था. मैं प्रस्ताव पेश करता हूं कि यह सदन सरकार में अविश्वास व्यक्त करता है. I.N.D.I.A. मणिपुर के लिए यह प्रस्ताव लाया है. मणिपुर न्याय चाहता है. उन्होंने कहा कि मणिपुर के लोग इंसाफ मांगते हैं. इस बीच राहुल गांधी के भाषण को लेकर सवाल उठाया गया. लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस जारी है.
11:59 August 08
लोकसभा की कार्यवाही शुरू
लोकसभा की कार्यवाही शुरू फिर हो गई है. कुछ ही देर में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी.
11:27 August 08
TMC MP डेरेक ओ ब्रायन राज्यसभा से निलंबित
राज्यसभा सभापति ने TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया है. डेरेक ओ'ब्रायन को राज्यसभा से अशोभनीय व्यवहार के लिए मौजूदा संसद सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया है. सदन के नेता पीयूष गोयल ने सदन की कार्यवाही में लगातार बाधा डालने, सभापति की अवज्ञा करने और सदन में लगातार अशांति पैदा करने के लिए उनके निलंबन के लिए एक प्रस्ताव पेश किया.
11:07 August 08
लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित
लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित
11:01 August 08
BJP संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी बोले- घमंडिया गठबंधन को एकता से जवाब दें
BJP संसदीय दल की बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए पीएम मोदी ने विपक्षी दल के गठबंधन को आड़े हाथ लिया. उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि इस घमंडिया गठबंधन को एकता से जवाब दें. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारवाद, परिवारवाद छोड़ा. विपक्ष हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति करता है. पीएम मोदी ने हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष की आखिरी गेंद पर छक्का मारने का वक्त है. विपक्ष का कल सेमीफाइनल का मन था, नतीजा सबके सामने था.
10:59 August 08
I.N.D.I.A. के फ्लोर लीडर्स की बैठक शुरू
सदन पटल के लिए रणनीति तैयार करने के लिए विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A. के फ्लोर लीडर्स की बैठक शुरू हो गई है. यह बैठक संसद में एलओपी राज्यसभा के कार्यालय में हो रही है.
10:56 August 08
BJP संसदीय दल की बैठक खत्म
भारतीय जनता पार्टी की संसदीय दल की बैठक खत्म हो गई है.
10:50 August 08
अनुराग ठाकुर ने कहा, कुछ नेताओं को झूठ बोलने की आदत है
केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, 'कुछ राजनीतिक नेताओं को झूठ बोलने की आदत है. शायद, वे भूल गए कि संसद के अंदर यह काम नहीं करता है. सदन नियमों के अनुसार चलता है, हंगामे से नहीं. वे देश को गुमराह करने का प्रयास कर सकते हैं.' वे जितना चाहें, लेकिन वे लोकसभा और राज्यसभा दोनों में बेनकाब हो गए.'
10:41 August 08
सांसदों के फर्जी हस्ताक्षर पर APP के सुशील गुप्ता बोले- यह एक कानूनी प्रक्रिया है और हस्ताक्षर की आवश्यकता नहीं है
पांच सांसदों के फर्जी हस्ताक्षर के आरोप के मामले में आप सांसद सुशील गुप्ता ने कहा, 'जब भी सेलेक्ट कमेटी बनती है तो प्रमुख राजनीतिक दलों के सांसदों की राय ली जाती है. उनका कहना है कि उन्होंने इस पर हस्ताक्षर नहीं किए और उनके फर्जी हस्ताक्षर किए गए हैं. लेकिन यह झूठ है, यह हस्ताक्षर की आवश्यकता नहीं है. यह एक कानूनी प्रक्रिया है और हस्ताक्षर की आवश्यकता नहीं है. शायद, राघव चड्ढा ने उनके नाम अच्छे विश्वास में लिखे हैं. मुझे विश्वास है कि शायद उस समय गृह मंत्री को इसकी जानकारी नहीं थी जिन कानूनों पर हस्ताक्षर की आवश्यकता नहीं है और जब कुछ सांसदों ने दावा किया, तो गृह मंत्री ने भी यह कहा.'
10:34 August 08
अधीर रंजन चौधरी बोले- संसद के अंदर संख्या पर नहीं बल्कि मुद्दों पर बात होती है
राज्यसभा में दिल्ली सेवा बिल पास होने के बाद कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, 'संसद के अंदर संख्या पर नहीं बल्कि मुद्दों पर बात होती है. संसद इसी तरह चलती है. अटल बिहारी ने कितने नंबर दिए थे' जवाहरलाल नेहरू जब प्रधानमंत्री थे तब संसद में वाजपेयी ने? संख्या का यह अहंकार आज या कल टूटेगा.'
10:32 August 08
निशिकांत दुबे अविश्वास प्रस्ताव पर बीजेपी की ओर से पहले वक्ता होंगे
बीजेपी सूत्रों के अनुसार डॉ. निशिकांत दुबे अविश्वास प्रस्ताव पर बीजेपी की ओर से पहले वक्ता होंगे.
10:27 August 08
अनुराग ठाकुर बोले- राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए
संसदीय दल की बैठक में पहुंचे केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, 'मैं बस यही कहना चाहूंगा कि कांग्रेस का हाथ 'न्यूजक्लिक' के साथ, 'न्यूजक्लिक' के ऊपर चीन का हाथ है. राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए और बताना चाहिए कि राजीव गांधी फाउंडेशन ने पैसे कैसे लिए' चीन से और कहां-कहां इसका इस्तेमाल किया. उन्हें माफी मांगनी चाहिए कि चीन न्यूजक्लिक को फंड देता है, तो उन्होंने उसका समर्थन क्यों किया. उन्हें देश को बताना चाहिए कि फंडिंग देने वाले कौन लोग हैं और ऐसी क्या मजबूरी थी कि कांग्रेस 'न्यूजक्लिक' के साथ खड़ी नजर आई.'
09:47 August 08
कांग्रेस का हाथ 'न्यूजक्लिक' के साथ: अनुराग ठाकुर
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस का हाथ 'न्यूजक्लिक' के साथ, 'न्यूजक्लिक' के ऊपर चीन का हाथ है. राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए और बताना चाहिए कि राजीव गांधी फाउंडेशन ने पैसे कैसे लिए' चीन से और कहां-कहां इसका इस्तेमाल किया. उन्हें माफी मांगनी चाहिए कि चीन न्यूजक्लिक को फंड देता है, तो उन्होंने उसका समर्थन क्यों किया. उन्हें देश को बताना चाहिए कि फंडिंग देने वाले कौन लोग हैं और ऐसी क्या मजबूरी थी कि कांग्रेस 'न्यूजक्लिक' के साथ खड़ी नजर आई। '...'
09:36 August 08
बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पहुंचे पीएम मोदी
बीजेपी संसदीय दल की बैठक के लिए पीएम मोदी पहुंच गए हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पार्टी सांसद जेपी नड्डा और अन्य नेता भी बैठक के लिए पहुंचे. बताया जा रहा है कि इस बैठक में सदन में विपक्षी हमले से निपटने और आगे की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने के लिए रणनीति तैयार की जाएगी.
09:34 August 08
कांग्रेस के लोकसभा मुख्य सचेतक के सुरेश बोले- राहुल गांधी अविश्वास प्रस्ताव पर पहले वक्ता हैं
कांग्रेस के लोकसभा मुख्य सचेतक के सुरेश ने कहा, 'लोकसभा में आज अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होनी है. इसलिए कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी अविश्वास प्रस्ताव पर पहले वक्ता हैं. हमारा मुद्दा सिर्फ मणिपुर है. पीएम ने इस मुद्दे पर अब तक कुछ नहीं कहा है. हम लगातार मांग करते रहे कि वह संसद में आएं और मणिपुर की स्थिति पर बयान दें. लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं हैं.' इसीलिए, हमने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है. बेशक, हमारे पास लोकसभा में बहुमत नहीं है, लेकिन हम पीएम की प्रतिक्रिया जानना चाहते हैं.'
09:16 August 08
रक्षा मंत्री आज राज्यसभा में अंतर-सेवा संगठन विधेयक पेश करेंगे
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज राज्यसभा में अंतर-सेवा संगठन (कमांड, नियंत्रण और अनुशासन) विधेयक, 2023 पेश करेंगे. यह विधेयक 4 अगस्त को लोकसभा द्वारा पारित किया गया था. विधेयक का उद्देश्य वायु सेना अधिनियम, 1950, सेना अधिनियम, 1950 और नौसेना अधिनियम, 1957 के अधीन सेवा कर्मियों के संबंध में अंतर-सेवा संगठनों के कमांडर-इन-चीफ या ऑफिसर-इन-कमांड को सशक्त बनाना है. ये अनुशासन बनाए रखने और अपने कर्तव्यों के उचित निर्वहन के लिए उसकी कमान के तहत सेवा कर रहे हैं या उससे जुड़े हुए हैं.
08:59 August 08
I.N.D.I.A. के फ्लोर लीडर्स की बैठक सुबह 10 बजे संसद में होगी
सदन पटल के लिए रणनीति तैयार करने के लिए विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A. दलों के फ्लोर लीडर्स की बैठक आज सुबह 10 बजे संसद में एलओपी राज्यसभा के कार्यालय में होगी. लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर आज होगी चर्चा.
07:19 August 08
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस जारी
नई दिल्ली: कांग्रेस ने मंगलवार को लोकसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया. कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई ने चर्चा की शुरुआत की. गौरव गोगोई ने अविश्वास प्रस्ताव पर बीजेपी सरकार की जमकर आलोचना की. गौरव गोगोई ने कहा कि मणिपुर में आग का मतलब है कि भारत में आग. अगर वीडियो वायरल नहीं हुआ होता तो किसी को वहां की घटना की भनक नहीं लगती. कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, 'पीएम ने संसद में न बोलने का मौन व्रत ले रखा है. इसके बाद भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने अविश्वास प्रस्ताव का विरोध किया. उन्होंने विपक्ष पर पलटवार किया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद निशिकांत दुबे की कुछ टिप्पणियों को सदन की कार्यवाही में शामिल किए जाने को लेकर विरोध जताया. लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने यह आरोप भी लगाया कि संसदीय नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और संसद के भीतर भी तानाशाही की नजीर देखने को मिल रही है. चौधरी, सदन में कांग्रेस के उप नेता गौरव गोगोई, सांसद शशि थरूर, के. सुरेश और मणिकम टैगोर ने बिरला से मुलाकात की.
(एक्सट्रा इनपुट एजेंसी)