लोकसभा में अपतटीय क्षेत्र खनिज (विकास और विनियमन) संशोधन विधेयक, 2023 लोकसभा में पारित हो गया.
Monsoon Session 2023: लोकसभा में अपतटीय क्षेत्र खनिज (विकास और विनियमन) संशोधन बिल पारित, कल तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित
16:06 August 01
अपतटीय क्षेत्र खनिज (विकास और विनियमन) संशोधन विधेयक पारित
15:25 August 01
लोकसभा में जन्म और मृत्यु पंजीकरण संशोधन बिल पर चर्चा
लोकसभा में विपक्ष के हंगामे के कारण दोपहर तीन बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी. दोपहर तीन बजे से एक बार फिर से सदन की कार्यवाही जारी है. गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय लोकसभा में जन्म और मृत्यु पंजीकरण संशोधन बिल पर चर्चा की.
14:31 August 01
विपक्ष का हंगामा, लोकसभा स्थगित
हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही दोपहर तीन बजे तक स्थगित कर दी गई.
14:18 August 01
दिल्ली सेवा बिल का कांग्रेस ने किया विरोध
लोकसभा में गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने दिल्ली सेवा बिल पेश किया, जिसपर बुधवार बहस होगी. इस बिल को लेकर कांग्रेस ने विरोध किया है. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ये बिल संविधान का उल्लंघन है.
14:11 August 01
लोकसभा में दिल्ली सेवा बिल पेश, कल होगी बहस
लोकसभा में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने दिल्ली सेवा बिल पेश किया. बुधवार को इस बिल पर सदन में चर्चा होगी. इस पर सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला बदलने की कोशिश है ये.
14:03 August 01
13:04 August 01
राज्यसभा की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित
12:51 August 01
11:45 August 01
दिल्ली अध्यादेश बिल पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित का कहना है, ''लोकसभा में बीजेपी के पास बहुमत है, ये बिल सदन में पास होना चाहिए. ये बिल दिल्ली की स्थिति के मुताबिक है. अगर आप दिल्ली को शक्तियां देना चाहते हैं तो ये पूर्ण राज्य बनाया जाना चाहिए. मेरी राय में इस बिल का विरोध करना गलत है.' इस पर बीजेपी नेता डॉ. हर्ष वर्धन का कहना है कि मैं कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित के बयान की सराहना करता हूं. मैंने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी.'
11:32 August 01
राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित.
11:27 August 01
दिल्ली अध्यादेश विधेयक पर लोकसभा सांसद और आप नेता सुशील कुमार रिंकू का कहना है कि केंद्र सरकार आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रियता से डरती है. 'यह संविधान के खिलाफ है और यह बीआर अंबेडकर के संविधान का अपमान है क्योंकि पांच उच्च न्यायालय के न्यायाधीश पहले ही इस विधेयक के खिलाफ आदेश दे चुके हैं और फिर भी इसे संविधान में बदलाव करने के लिए सदन में लाया गया है.'
11:23 August 01
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने चीन के साथ सीमा स्थिति पर चर्चा की मांग करते हुए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया. कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने कल जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन में हुई गोलीबारी की घटना पर चर्चा करने की मांग करते हुए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया. राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा, संदीप पाठक, इमरान प्रतापगढ़ी, सैयद नसीर हुसैन ने मणिपुर की स्थिति पर चर्चा के लिए राज्यसभा में कामकाज स्थगित करने का नोटिस दिया.
11:19 August 01
11:11 August 01
11:02 August 01
10:52 August 01
10:51 August 01
सदन के पटल पर रणनीति पर चर्चा करने के लिए संसद में राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष कक्ष में समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक चल रही है.
10:49 August 01
ये बिल लोकतंत्र के लिए बेहद खतरनाक- राघव चड्ढा
आज लोकसभा में पेश किए जाने वाले एनसीटी दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक पर आप सांसद राघव चड्ढा का कहना है, 'यह दिल्ली में लोकतंत्र को 'बाबूशाही' में बदल देगा. ये बिल देश के लोकतंत्र के लिए बेहद खतरनाक है. ये सब इसलिए किया गया है क्योंकि बीजेपी आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की सफलता नहीं देख सकती'.
10:46 August 01
असंवैधानिक, अनैतिक, अलोकतांत्रिक अध्यादेश- प्रियंका चतुर्वेदी
आज लोकसभा में पेश किए जाने वाले एनसीटी दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी का कहना है, 'हम सभी इसका विरोध करेंगे क्योंकि आज यह दिल्ली में हो रहा है, कल यह आंध्र प्रदेश, तेलंगाना या ओडिशा में भी हो सकता है.' यह असंवैधानिक, अनैतिक, अलोकतांत्रिक अध्यादेश है और इसका सभी को विरोध करना चाहिए.
10:27 August 01
दिल्ली सेवा बिल का कांग्रेस करेगी विरोध- के सुरेश
दिल्ली सेवा ऑर्डिनेंस बिल पर कांग्रेस नेता के सुरेश का कहना है, 'हमने साफ तौर पर कहा है कि हमने दिल्ली ऑर्डिनेंस बिल का पुरजोर विरोध करने का फैसला लिया है.'
10:24 August 01
पीएम मोदी I.N.D.I.A. गठबंधन सिंड्रोम से बाहर निकलें- कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर
कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर कहते हैं, 'हम चाहते हैं कि पीएम मोदी I.N.D.I.A. गठबंधन सिंड्रोम से बाहर निकलें और मणिपुर मुद्दे पर बोलें. I.N.D.I.A. एक के बाद एक राज्य जीतेगी और पीएम को दिखाएगी कि उनके अहंकार को देश के लोग हरा देंगे.'
09:15 August 01
09:11 August 01
09:10 August 01
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर आज राज्यसभा में प्रेस और पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए प्रेस और पंजीकरण विधेयक, 2023 पेश करेंगे.
09:05 August 01
केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री और श्रम एवं रोजगार भूपेन्द्र यादव जैविक विविधता अधिनियम, 2002 में संशोधन के लिए आज राज्यसभा में जैविक विविधता (संशोधन) विधेयक, 2023 को पेश करेंगे. विधेयक लोकसभा द्वारा पहले ही पारित किया जा चुका है.
09:03 August 01
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बहु राज्य सहकारी सोसायटी अधिनियम, 2002 में संशोधन के लिए विचार और पारित करने के लिए आज राज्यसभा में बहु-राज्य सहकारी सोसायटी (संशोधन) विधेयक, 2023 को पेश करेंगे. यह विधेयक पहले लोकसभा द्वारा पारित किया गया था.
08:27 August 01
Monsoon Session 2023: दिल्ली सेवा अध्यादेश और मणिपुर जैसे मुद्दे रहेंगे अहम
नई दिल्ली:संसद के मानसून सत्र 2023 के लिए आज का दिन अहम है. दिल्ली के अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग से संबंधित दिल्ली सेवा बिल आज लोकसभा में पेश किया जा सकता है. बिल को लोकसभा सांसदों को सर्कुलेट किया गया है. इस बिल को गृह मंत्री अमित शाह पेश करेंगे. इस बिल का नाम 'राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली क्षेत्र सरकार (संशोधन) विधेयक' है. दिल्ली सरकार शुरुआत से ही इस अध्यादेश के खिलाफ है. दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल कई विपक्षी दलों से इस बिल का विरोध में समर्थन की मांग कर चुके हैं.
लोकसभा और राज्यसभा में मणिपुर हिंसा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसद में बयान को लेकर आज भी हंगामे के आसार हैं. विपक्षी दल सदन में प्रधानमंत्री के बयान पर अड़े हैं. बीते रोज भी दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ. विपक्ष के हंगामे के बाद लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी. राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन में मणिपुर से जुड़े मुद्दों पर अल्पकालिक चर्चा की अनमुति प्रदान कर दी है. विपक्षी सांसद फिर भी लगातार हंगामा कर रहे हैं.
राज्यसभा में सदन नेता पीयूष गोयल ने कहा है हम विपक्ष से पिछले 10 दिनों से चर्चा करने का अनुरोध कर रहे हैं लेकिन विपक्षी सांसद इस पर चर्चा करने को तैयार नहीं हैं. गोयल ने कहा कि विपक्ष की सोच में कुछ खोट है.