मनाली/कुल्लू:कुल्लू जिले में भारी बारिश का दौर जारी है. तो वहीं, कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में भजोगी नाला में भारी पानी आने से मनाली बाजार भी जलमग्न हो गया. बताया जा रहा कि मनाली बाजार (Heavy rain in Kullu Manali) की नालियों में भारी मलबा फंस गया और नालियां बंद हो गई. जिस कारण मनाली के माल रोड पर बाढ़ की स्थिति बन गई और काफी अफरातफरी का माहौल रहा. वहीं, मनाली माल रोड की ओर आने वाली सड़क भी भारी बारिश के कारण बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है.
फोरलेन सड़क पर भी मलबा आया है. जिसे हटाने का काम जिला प्रशासन ने शुरू कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम के समय अचानक पर्यटन नगरी मनाली में भारी बारिश का दौर शुरू हो गया. नालियों से (Heavy rain in Kullu Manali) बहता हुआ पानी मनाली माल रोड में देखते ही देखते इस कद्र भर गया कि स्थानीय दुकानदार भी परेशान हो गए. वहीं, पानी का बहाव भी काफी अधिक था जिसके चलते माल रोड सहित, पटवार खाना में भी पानी घुस गया और वहां काम कर रहे सरकारी कर्मचारियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. यही नहीं मनाली तहसीलदार के सरकारी आवास के अंदर भी पानी जा घुसा.