दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यहां ग्राम पंचायत सीट खरीदने की खुलेआम लगी बोली...

कर्नाटक के बेल्लारी जिले के बेलुरु गांव की ग्राम पंचायत सदस्य सीट सर्वसम्मति से चुनी गई है. सर्वसम्मति से चुने जाने के लिए रुपयों की बोली लगी. इस मामले में मुकदमा दर्ज हो गया है. पढ़ें रिपोर्ट.

bailuru
बेलुरु गांव

By

Published : Dec 8, 2020, 4:36 PM IST

Updated : Dec 8, 2020, 7:52 PM IST

बेल्लारी : जिले के कुरुगोडु तालुक के सिंदगारी ग्राम पंचायत के अधिकार क्षेत्र में आने वाले बेलुरु गांव की ग्राम पंचायत सदस्य सीट सर्वसम्मति से चुनी गई है. आरोप है कि बेलुरु गांव का पंचायत सदस्य बनने के लिए रुपये देने पड़ते हैं. सिंदगारी ग्राम पंचायत की कुल सदस्यता 26 है. यहां सभी सीटें 2 से 5.7 लाख रुपये के बीच बेची जाती हैं.

यहां सदस्य बनने के लिए बोली लगाई जाती है. जो सदस्यता के लिए अधिक पैसे का भुगतान करता है, वह ग्राम पंचायत का सदस्य बन जाता है. इस बार भी इसी तरह सर्वसम्मति से सदस्य को चुना गया है. यह प्रक्रिया मारम्मा मंदिर के सामने हुई. बोली प्रक्रिया 51,20,000 रुपये की अनुमानित लागत पर हुई.

मंदिर के पुनर्निर्माण में लगेगा बोली से आया रुपया

जिला पंचायत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नंदिनी मामले में कुरुगोडु तहसीलदार को आदेश दे चुकी हैं. तुरंत सभी बोलीदाताओं के खिलाफ मामला दर्ज करने का सख्त निर्देश जारी किया गया है. इस मामले पर ईटीवी भारत से बात करते हुए कुरुगोडु तहसीलदार राघवेंद्र राव ने कहा कि मैंने इस पर ध्यान दिया है. हमारी एमसीसी टीम बेलुरु गांव में गई है. उन्होंने कहा कि वीडियो में दिखने वाले सभी पर आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया जाएगा लेकिन बेलुरु के ग्रामीणों का तर्क अलग है. चुनाव का संचालन करने के बजाय, वे एक आदर्श उम्मीदवार का चयन करेंगे और बोली से आया रुपया मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए जमा किया जाएगा.

Last Updated : Dec 8, 2020, 7:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details