मुंबई : महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक द्वारा लगाए गए आरोपों को भाजपा नेता मोहित कंबोज ने खारिज कर दिया है. मोहित ने कहा है कि वह एनसीपी नेता नवाब मलिक पर 100 करोड़ रुपये का मानहानी का दावा करेंगे.
मोहित कंबोज ने कहा, 'नवाब मलिक पिछले कुछ समय से मेरे ऊपर टीका टिप्पणी करते हुए आ रहे हैं. आज उन्होंने मेरे और मेरे परिवार के ऊपर गंभीर आरोप लगाया. मैं नवाब मलिक के ऊपर 100 करोड़ रुपये का मानहानी का दावा करता हूं. वे मुंबई के कचरा किंग है.
एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक द्वारा लगाए गए आरोपों पर सफाई देते हुए मोहित कंबोज ने कहा, 'मैं पार्षद, विधायक, सांसद नहीं हूं. मैं पूछताछ के लिए तैयार हूं. मुझ पर एनसीबी की कार्रवाई में कुछ लोगों को बचाने में शामिल होने का आरोप लगाया गया था. लेकिन मेरी पार्टी में कोई स्थिति नहीं है और मैं डेढ़ साल से राजनीति से अलग हूं.'
कंबोज ने कहा, ऋषभ सचदेवा मेरे जीजा हैं. नवाब मलिक को इस मामले में उनके संबंध का सबूत देना चाहिए. वह आर्यन खान से कभी नहीं मिले. हम एनसीबी जांच के लिए तैयारा हैं.