हैदराबाद : क्रूज मामले में हर दिन एक नया खुलासा हो रहा है. नवाब मलिक ने आज फिर से भाजपा नेता मोहित कंबोज और एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े पर आरोप लगाए हैं. उनके आरोपों पर कंबोज ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि मलिक डरे हुए व्यक्ति हैं. उन्हें पहले यह बताना चाहिए कि उनके पास 22 संपत्तियां हैं या नहीं. कंबोज ने कहा कि मलिक ने तीन हजार करोड़ से भी अधिक की संपत्ति बनाई है.
मोहित कंबोज ने कहा कि मैं 5 करोड़ का टैक्स भरता हूं. मैं एक बिजनेसमैन हूं. मेरा कोई होटल नहीं है. अगर नवाब मलिक ने मेरी संपत्तियों का ब्योरा दिया है, तो कृपया कर वे मुझे इसकी जानकारी दें और उसे लौटा दें.
आपको बता दें कि मलिक ने पीसी कर कहा था कि कंबोज के पास कई होटल हैं. कंबोज ने कहा कि क्योंकि मैंने नवाब मलिक और सुनील पाटिल के बीच के रिश्तों को सार्वजनिक कर दिया है. इसलिए मलिक बौखला गए हैं. वे अनाप-शनाप बोल रहे हैं. ऐसे आरोप लगा रहे हैं, जिनका कोई न सिर है, न पैर. मैंने उन्हें 15 लीगल नोटिस दिए हैं, लेकिन उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया है.