नई दिल्ली:भारत बनाम इंडिया को लेकर बड़े पैमाने पर विवाद की पृष्ठभूमि में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) की शुरुआत करते हुए अपने सामने लगी नेम प्लेट को चुना, जिस पर 'भारत' लिखा हुआ था (Modis Bharat nameplate).
मोदी सरकार द्वारा उठाए गए कदम से भारतीय गुट का विपक्ष और नाराज हो गया है. पूर्व सांसद और सीपीएम केंद्रीय समिति के सदस्य हन्नान मोल्ला ने ईटीवी भारत से कहा, 'भाजपा सरकार निरंकुश हो गई है. वे जो चाहते हैं वही करते हैं. इंडिया और भारत विवाद के बीच मोदी का भारत नेमप्लेट लगाना बताता है कि ये पार्टी लोकतंत्र के साथ-साथ विपक्ष का भी सम्मान नहीं करती.'
लोकसभा में कांग्रेस सांसद अब्दुल खालिक ने इसे सत्तारूढ़ भाजपा का मजाक करार दिया. खालिक ने कहा कि 'दुनिया हमारे देश को भारत के नाम से जानती है. संविधान में भी भारत का विशेष उल्लेख है. यह चुनाव में अपनी हार छुपाने के लिए भाजपा सरकार की एक चाल है.'
वास्तव में, 'भारत' का उपयोग विदेशी प्रतिनिधियों के लिए बनाई गई G20 पुस्तिका में भी किया गया है जिसका शीर्षक है- 'भारत, लोकतंत्र की जननी.'