दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एलडीएफ और यूडीएफ कुशासन, भ्रष्टाचार में एक समान हैं: मोदी - संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) और कांग्रेस नीत विपक्षी संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) पर निशाना साधा.

Kerala Assembly Elections
Kerala Assembly Elections

By

Published : Apr 2, 2021, 9:34 PM IST

तिरुवनंतपुरम : केरल में सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) और कांग्रेस नीत विपक्षी संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दोनों ही मोर्चे कुशासन, भ्रष्टाचार और राजनीतिक हिंसा के मामले में एक ही थैली के चट्टे बट्टे हैं.

केरल में शुक्रवार को अपनी दूसरी चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, 'यूडीएफ और एलडीएफ जुड़वा हैं. वे कुशासन, भ्रष्टाचार, राजनीतिक हिंसा, सांप्रदायिकता, जातिवाद और भाई-भतीजावाद आदि मामलों में एक समान हैं.'

प्रधानमंत्री मोदी का भाषण

पश्चिम बंगाल में वाम दलों और कांग्रेस के बीच हुए गठबंधन का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 'पश्चिम बंगाल में राजनीतिक तस्वीर सभी के लिए एकदम साफ है. हर चुनाव के बाद कांग्रेस और वाम दल करीब आ रहे हैं. इस नजदीकी के बाद तथ्यात्मक कदम कांग्रेस और वाम का पूर्ण विलय है.

पढ़ें-बंगाल विधानसभा चुनाव : नंदीग्राम में हार रही हैं ममता दीदी-शाह

वे इस नए दल को सीसीपी- कामरेड कांग्रेस पार्टी- कह सकते हैं. 'मोदी ने कहा, 'क्योंकि वे जुड़वा हैं इसलिए यूडीएफ में एलडीएफ को परास्त करने का सामर्थ्य एवं इच्छाशक्ति नहीं है. इसमें कोई आश्चर्य नहीं है कि राजग के समर्थन में इजाफा हुआ है.' इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री ने पथनमथिट्टा जिले के कोनी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए भी दोनों मोर्चों पर प्रहार किए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details